नोएडा से ईनामी बदमाश गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 10, 2021 14:57 IST2021-11-10T14:57:03+5:302021-11-10T14:57:03+5:30

नोएडा से ईनामी बदमाश गिरफ्तार
नोएडा (उप्र),10 नवंबर थाना बिसरख पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को बुधवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस ने बुधवार को एक सूचना के आधार पर कुख्यात बदमाश मुमताज को गिरफ्तार किया है और उसके पास से विभिन्न जगहों से लूटे हुए सोने चांदी के जेवरात, देशी तमंचा तथा मोटरसाइकिल बरामद की है।
उन्होंने बताया कि इसके एक साथी को थाना बिसरख पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था, इसका एक अन्य साथी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश की गिरफ्तारी पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरी ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। वह थाना सेक्टर 20, थाना सेक्टर 49, थाना बिसरख, थाना सूरजपुर तथा गाजियाबाद व दिल्ली के कई थानों से वांछित था। बदमाश के ऊपर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।