अपनी चचेरी बहन और महाराष्ट्र भाजपा मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ जीत पर ‘खुशी और गम’ दोनोंः धनंजय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2019 05:39 PM2019-10-24T17:39:27+5:302019-10-24T17:39:27+5:30

पंकजा मुंडे ने अपनी हार को ‘‘अनपेक्षित और उम्मीदों से परे’’ बताया लेकिन साथ ही कहा कि वह विनम्रता से जनादेश को स्वीकार करती हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा अभी तक मिले रुझानों के अनुसार, राकांपा नेता ने भाजपा की अपनी प्रतिद्वंद्वी के 91,413 मतों के मुकाबले 1.22 लाख मत हासिल किए हैं।

Both Khushi and Gum: Dhananjay over victory against his cousin and Maharashtra BJP minister Pankaja Munde | अपनी चचेरी बहन और महाराष्ट्र भाजपा मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ जीत पर ‘खुशी और गम’ दोनोंः धनंजय

राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता ने कहा कि उन्होंने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था।

Highlightsइस मौके पर भावुक दिखे धनंजय मुंडे ने कहा, ‘‘परली के लोगों ने मुझे अभूतपूर्व जीत दी है।मैं उन्हें कैसे बताऊं कि उनका बेटा जीत गया है और वो भी परली में?

राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने बृहस्पतिवार को परली विधानसभा सीट से अपनी चचेरी बहन और महाराष्ट्र भाजपा मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ अपराजय बढ़त हासिल करने पर कहा कि वह ‘‘खुश भी हैं और दुखी भी।’’

उन्होंने अपनी ‘‘अभूतपूर्व जीत’’ के लिए लोगों का भी आभार जताया। वहीं, पंकजा मुंडे ने अपनी हार को ‘‘अनपेक्षित और उम्मीदों से परे’’ बताया लेकिन साथ ही कहा कि वह विनम्रता से जनादेश को स्वीकार करती हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा अभी तक मिले रुझानों के अनुसार, राकांपा नेता ने भाजपा की अपनी प्रतिद्वंद्वी के 91,413 मतों के मुकाबले 1.22 लाख मत हासिल किए हैं।

इस मौके पर भावुक दिखे धनंजय मुंडे ने कहा, ‘‘परली के लोगों ने मुझे अभूतपूर्व जीत दी है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। स्वर्गीय अन्ना (अपने पिता का जिक्र करते हुए) मुझे जीतते हुए देखना चाहते थे। मैं उन्हें कैसे बताऊं कि उनका बेटा जीत गया है और वो भी परली में?’’

राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता ने कहा कि उन्होंने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था लेकिन किसी का नाम लिए बगैर कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने ‘‘गंदी राजनीति’’ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा प्रमुख अमित शाह और छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयनराजे भोसले के उनके खिलाफ प्रचार करने के बावजूद परली के लोगों ने उनका समर्थन किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश हूं। लेकिन परिवार में बड़ा होने के नाते कहीं न कहीं मैं दुखी भी हूं। चाहे वे मुझे परिवार का हिस्सा माने या नहीं लेकिन खून के रिश्ते कभी नहीं टूटते। मुझे दुख है कि परिवार में किसी की हार हुई है।’’ राकांपा नेता ने यह भी कहा कि वह अगले पांच वर्षों में लोगों से किए विकास से संबंधित सभी वादों को पूरा करेंगे।

इस बीच, अपनी हार पर प्रतिक्रिया देते हुए पंकजा मुंडे ने कहा, ‘‘मैं विनम्रता से जनादेश स्वीकार करती हूं। इस परिणाम की उम्मीद ही नहीं की थी । पिछले पांच वर्षों में किए विकास कार्यों और लोगों से मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए मैंने ऐसे नतीजे की आशा नहीं की थी।’’

देवेंद्र फड़नवीस सरकार में मंत्री रही भाजपा नेता ने कहा कि वह अपनी हार के पीछे की वजहों का विश्लेषण करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों के लिए मैंने प्रचार किया वे जीत की राह पर हैं लेकिन शायद मैं अपनी सीट जीतने में कामयाब नहीं हो पायी।’’ 

Web Title: Both Khushi and Gum: Dhananjay over victory against his cousin and Maharashtra BJP minister Pankaja Munde

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे