संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान हुआ
By भाषा | Updated: December 27, 2021 19:21 IST2021-12-27T19:21:11+5:302021-12-27T19:21:11+5:30

संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान हुआ
नयी दिल्ली, 27 दिसंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शीतकालीन सत्र के समाप्त होने के बाद संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कर दिया है।
लोकसभा सचिवालय के बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने 17वीं लोकसभा के सातवें सत्र का 24 दिसंबर को सत्रावसान कर दिया।
राज्यसभा सचिवालय के बुलेटिन में कहा गया है कि 24 दिसंबर को राष्ट्रपति ने उच्च सदन के 255 वें सत्र का सत्रावसान किया।
संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर को शुरू हुआ था और दोनों सदनों को 22 दिसंबर को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।