पीएम मोदी की खातिरदारी पर बोरिस जॉनसन फिदा, बोले- 'ऐसा लग रहा था मैं सचिन और अमिताभ बच्चन हूं', कोरोना वैक्सीन पर कही ये बात

By विनीत कुमार | Published: April 22, 2022 02:26 PM2022-04-22T14:26:07+5:302022-04-22T14:29:13+5:30

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत की ओर से किए गए स्वागत पर गदगद नजर आए। उन्होंने अहमदाबाद में अपने स्वागत पर कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि वे सचिन और अमिताभ बच्चन हैं।

Boris Jhonson says he has covid 19 indian vaccine jab and it did good job, thankyou india | पीएम मोदी की खातिरदारी पर बोरिस जॉनसन फिदा, बोले- 'ऐसा लग रहा था मैं सचिन और अमिताभ बच्चन हूं', कोरोना वैक्सीन पर कही ये बात

भारत में मिले स्वागत से गदगद बोरिस जॉनसन (फोटो- एएनआई)

Highlightsभारत की ओर से किए गए स्वागत पर गदगद नजर आए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन।बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को दिल्ली में हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।बोरिस जॉनसन ने कहा कि उन्होंने भी कोरोना से बचने के लिए भारत की वैक्सीन लगवाई।

नई दिल्ली: दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने भारत में अपने स्वागत को लेकर दिल खोलकर तारीफें की। जॉनसन गुरुवार को पहले अहमदाबाद पहुंचे थे। इसके बाद वे शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में हैदराबाद हाउस में मिले। अहमदाबाद में अपने स्वागत पर जॉनसन ने कहा कि जिस तरह का माहौल दिखा, उससे वे खुद को सचिन तेंदुलकर या अमिताभ बच्चन महसूस कर रहे थे। बोरिस जॉनसन ने ये भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि भारत और ब्रिटेन में इतने अच्छे और करीबी रिश्ते इससे पहले हुए थे जितने आज हैं।

'खुद को सचिन और अमिताभ समझ रहा था'

बोरिस जॉनसन ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत के बारे में पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। गुजरात में अपने स्वागत पर जॉनसन ने कहा कि 'ऐसा लग रहा था जैसे कि मैं सचिन और अमिताभ हूं। अहमदाबाद में मेरे पोस्टर चारों तरफ लगे हुए थे मैं अभिभूत था।'

बोरिस जॉनसन ने कहा कि दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर बात हुई। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन भारत पर केंद्रित मुक्त सामान्य निर्यात लाइसेंस बनाने पर काम कर रहा है, जिससे रक्षा खरीद में कम समय लगेगा। पीएम मोदी से बातचीत के बाद ब्रिटिश पीएम ने कहा, 'आज हम एक नई, विस्तारित रक्षा और सुरक्षा साझेदारी पर सहमत हुए हैं।'

मैंने भारत की कोरोना वैक्सीन लगवाई: बोरिस जॉनसन

बोरिस जॉनसन ने इस दौरान कहा, मैंने कोरोना से बचने के लिए भारत की वैक्सीन ही अपने बाजुओं पर लगवाई है। भारत का इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।'


बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को ‘रोडमैप 2030’ सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों की समीक्षा की तथा इस वर्ष के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत को अंतिम रूप देने का निर्णय किया। दोनों नेताओं ने एक नए एवं विस्तारित द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा गठजोड़ पर भी सहमति व्यक्त की। पीएम मोदी ने भारत के राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन में शामिल होने के लिए ब्रिटेन को आमंत्रित किया।

Web Title: Boris Jhonson says he has covid 19 indian vaccine jab and it did good job, thankyou india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे