कथित धर्मांतरण के लिए इस्तेमाल किताबों व पर्चों को आग लगाई
By भाषा | Updated: December 13, 2021 16:33 IST2021-12-13T16:33:35+5:302021-12-13T16:33:35+5:30

कथित धर्मांतरण के लिए इस्तेमाल किताबों व पर्चों को आग लगाई
कोलार (कर्नाटक), 13 दिसंबर कर्नाटक में यहां श्रीनिवासपुर में कथित धर्मांतरण को लेकर स्थानीय लोगों की चार लोगों के साथ बहस हो गई और उन्होंने इस मकसद के लिए इस्तेमाल की जा रही किताबों और पर्चों को आग लगी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना शनिवार को तब हुई जब चार लोग यहां एक घर में ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक, जब कुछ स्थानीय लोगों को उनकी गतिविधियों के बारे में पता चला तो उन्होंने इसपर ऐतराज़ जताया और चार लोगों से बहस होने लगी और प्रचार के लिए इस्तेमाल पर्चों और किताबों को जला दिया।
चार लोग चिक्कबल्लापुर जिले के चिंतामणि से कथित रूप से आए थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन चार लोगों ने दावा किया है कि वे धर्मांतरण में शामिल नहीं थे और घटना के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब भाजपा सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में धर्मांतरण रोधी विधेयक लाने पर विचार कर रही है। यह सत्र बेलगावी में सोमवार से शुरू हो रहा है।
ईसाई समुदाय के नेताओं ने विधेयक का विरोध किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।