बंबई हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश एस.सी. धर्माधिकारी ने ट्रांसफर पर दिया इस्तीफा, कहा- मैं मुंबई नहीं छोड़ना, आज मेरा अंतिम दिन, जानिए कारण

By भाषा | Published: February 14, 2020 06:04 PM2020-02-14T18:04:36+5:302020-02-14T18:04:36+5:30

न्यायमूर्ति धर्माधिकारी दो साल बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। न्यायाधीश ने कहा, "मुंबई में मेरी कुछ व्यक्तिगत जिम्मेदारियां हैं, यही वजह है कि मैं महाराष्ट्र से बाहर स्थानांतरण नहीं चाहता था।" इससे पहले सुबह जब अधिवक्ता मैथ्यु नेदमपारा ने एक याचिका पर तत्काल सुनवाई के लिए अदालत से अगले हफ्ते की तारीख मांगी तब न्यायाधीश ने इस्तीफा देने संबंधी घोषणा की।

Bombay High Court Senior Judge S.C. Dharmadhikari resigns on transfer, says - I do not leave Mumbai, today is my last day, know the reason | बंबई हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश एस.सी. धर्माधिकारी ने ट्रांसफर पर दिया इस्तीफा, कहा- मैं मुंबई नहीं छोड़ना, आज मेरा अंतिम दिन, जानिए कारण

बंबई उच्च न्यायालय के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति सत्यरंजन धर्माधिकारी 2022 में अवकाशग्रहण करने वाले थे। 

Highlightsन्यायमूर्ति धर्माधिकारी ने अदालत में कहा, ‘‘मैंने इस्तीफा दे दिया है, आज यहां मेरा अंतिम दिन है।’’ न्यायमूर्ति धर्माधिकारी को 14 नवंबर 2003 को बंबई उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।

बंबई उच्च न्यायालय के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति सत्यरंजन धर्माधिकारी ने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया है कि वह अपने निजी और पारिवारिक कारणों से नहीं चाहते कि उनका महाराष्ट्र से बाहर स्थानांतरण हो।

न्यायमूर्ति धर्माधिकारी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है क्योंकि उन्हें किसी अन्य राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था, हालांकि वह मुंबई नहीं छोड़ना चाहते थे। न्यायमूर्ति धर्माधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने पूरी तरह से व्यक्तिगत और पारिवारिक मुद्दों के कारण इस्तीफा दिया ... मैं मुंबई नहीं छोड़ना चाहता था और वे मुझे मुंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में प्रोन्नति देने के लिए तैयार नहीं थे।"

न्यायाधीश ने कहा कि उन्होंने गुरुवार शाम अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेज दिया। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि उनका इस्तीफा स्वीकार हुआ है या नहीं लेकिन न्यायमूर्ति धर्माधिकारी ने शुक्रवार को अदालत में वकीलों से कहा कि यह कार्यालय में उनका आखिरी दिन है और वह 17 फरवरी (सोमवार) से उपलब्ध नहीं रहेंगे।

न्यायमूर्ति धर्माधिकारी दो साल बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। न्यायाधीश ने कहा, "मुंबई में मेरी कुछ व्यक्तिगत जिम्मेदारियां हैं, यही वजह है कि मैं महाराष्ट्र से बाहर स्थानांतरण नहीं चाहता था।" इससे पहले सुबह जब अधिवक्ता मैथ्यु नेदमपारा ने एक याचिका पर तत्काल सुनवाई के लिए अदालत से अगले हफ्ते की तारीख मांगी तब न्यायाधीश ने इस्तीफा देने संबंधी घोषणा की।

न्यायमूर्ति धर्माधिकारी ने अदालत में कहा, ‘‘मैंने इस्तीफा दे दिया है, आज यहां मेरा अंतिम दिन है।’’ अधिवक्ता नेदमपारा ने बाद में कहा, ‘‘जब न्यायाधीश ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है तो शुरुआत में मुझे लगा कि ऐसा उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा है। वह एक वरिष्ठ न्यायाधीश हैं और इस्तीफा देने की उनकी बात सुनकर धक्का सा लगा।’’

न्यायमूर्ति धर्माधिकारी को 14 नवंबर 2003 को बंबई उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था और वह 2022 में अवकाशग्रहण करने वाले थे। 

Web Title: Bombay High Court Senior Judge S.C. Dharmadhikari resigns on transfer, says - I do not leave Mumbai, today is my last day, know the reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे