Bomb Threat: Delhi-NCR के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, घर भेजे गए छात्र; पुलिस की छानबीन शुरू
By अंजली चौहान | Updated: February 7, 2025 10:28 IST2025-02-07T10:02:34+5:302025-02-07T10:28:26+5:30
Bomb Threat: दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की ताज़ा धमकियाँ मिली हैं, जिसके बाद सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है। अधिकारियों ने एसओपी लागू कर दी है और खतरे के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

Bomb Threat: Delhi-NCR के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, घर भेजे गए छात्र; पुलिस की छानबीन शुरू
Bomb Threat: दिल्ली के एक प्रमुख कॉलेज और एक स्कूल को शुक्रवार को बम की धमकी वाला ईमेल मिला, जिसके बाद पुलिस ने परिसर की तलाशी के लिए बम निरोधक इकाइयों और श्वान दस्तों को तैनात किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। धमकी भरे ईमेल दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज और मयूर विहार के एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल को भेजे गए थे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सुबह सात बजकर 42 मिनट पर सेंट स्टीफेंस कॉलेज को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। हमारे बम निरोधक और श्वान दस्ते पूरे परिसर की जांच कर रहे हैं।’’
#WATCH | Visuals of Bomb Disposal Squad arriving at Shiv Nadar School Noida - one of the several schools of Delhi-NCR region that received a bomb threat today
— ANI (@ANI) February 7, 2025
The Expressway Police team, Bomb Squad, Fire Brigade and Dog Squad are checking the school premises. Senior police… pic.twitter.com/A6y0dYnn4T
पूर्वी दिल्ली जिले के एक अधिकारी ने कहा कि मयूर विहार फेज-1 में एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल के अधिकारियों ने सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर पुलिस को सूचित किया कि उन्हें परिसर में बम होने के बारे में एक ईमेल मिला है। अधिकारी ने कहा कि कई टीम परिसर की जांच कर रही हैं।
धमकियों के बाद, दिल्ली पुलिस और साइबर क्राइम इकाइयों ने स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू की। मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) सक्रिय कर दी गई, और प्रभावित स्कूलों में सुरक्षा जांच की गई। अधिकारियों ने स्थिति का आकलन करते हुए लोगों से शांत रहने का आग्रह किया है।