पुडुचेरी में भीड़-भाड़ वाली सड़क पर बम विस्फोट से हड़कंप; बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला कर उतारा मौत के घाट, वीडियो वायरल
By अंजली चौहान | Updated: March 27, 2023 15:23 IST2023-03-27T14:41:47+5:302023-03-27T15:23:49+5:30
बीजेपी कार्यकर्ता पर बाइक पर सवार अज्ञात हमलावरों ने पहले सेंथिल कुमार पर देसी बम फेंका और बाद में उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मार डाला।

(photo credit: twitter)
पुडुचेरी में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सेंथिल कुमार की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सरेआम सड़क पर बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या से इलाके में सनसनी मच गई है।
बताया जा रहा है कि घटना बीती रात की है हम अज्ञात हमलावरों ने सेंथिल कुमार पर बम और चाकू से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटना उस समय की है जब सेंथिल कुमार विल्लियानूर और पुडुचेरी रोड पर सड़क किनारे की दुकान पर चाय पी रहे थे।
पुदुचेरी में हमलावरों ने की भाजपा नेता की हत्या। हमलावरों ने सेंथिल कुमार पर देशी बम फेंके और बाद में चाकू मारकर मार डाला।#puducherry#BJPpic.twitter.com/kyHBTFJr3p
— Pranjal (@Pranjaltweets_) March 27, 2023
इसी दौरान बाइक पर सवार अज्ञात हमलावरों ने पहले सेंथिल कुमार पर देसी बम फेंका और बाद में उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मार डाला।
इस हत्याकांड के पूरे घटनाक्रम का वीडियो पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, घटना देर रात 9 बजे की है, जब हमलावरों ने सेंथिल पर हमला किया।
पुलिस के मुताबिक, हमले में बुरी तरह जख्मी होने के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना के बाद शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं, फिलहाल पुलिस मामले की तेजी से जांच कर रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चार विशेष टीम का गठन किया है और पुलिस चाय की दुकान के पास से फुटेज खंगाल रही है।
गृह मंत्री ए नमस्सिवम के रिश्तेदार थे सेंथिल
जानकारी के मुताबिक, सेंथिल कुमार पुडुचेरी के गृह मंत्री ए नमस्सिवम के दूर के रिश्तेदार माने जाते हैं। इस घटना के बाद तुरंत गृह मंत्री अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे।
सेंथिल कुमार पहले कांग्रेस में थे। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान सेंथिल कुमार के बीजेपी का दामन थाम लिया था। वर्तमान में मंगलम निर्वाचन क्षेत्र से वह भाजपा प्रभारी थे।