लश्कर-ए-तैयबा ने दी यूपी-उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों व धार्मिक स्थलों को उड़ाने की दी धमकी, मुख्यमंत्रियों पर भी खतरा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 10, 2018 09:44 AM2018-10-10T09:44:15+5:302018-10-10T09:48:24+5:30

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड रेलवे स्टेशनों व धार्मिक स्थल हरकी पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भरा खत हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को भेजा गया है।

bomb blast threatens uttarakhand and up railway stations and religious places | लश्कर-ए-तैयबा ने दी यूपी-उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों व धार्मिक स्थलों को उड़ाने की दी धमकी, मुख्यमंत्रियों पर भी खतरा

फाइल फोटो

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को निशाना बनाने की साजिश रची है। खबर के अनुसार यहां के  रेलवे स्टेशनों व धार्मिक स्थल हरकी पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भरा खत हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को भेजा गया है।

खत में यहां के सीएम की भी जान से मारने की धमकी दी गई है। वहीं, इस तरह की धमकी मिलने के बाद एलआईयू, आईबी और जीआरपी के साथ हरिद्वार पुलिस भी सक्रिय हो गई है। साथ ही  धार्मिक स्थलों के करीब के सभी रेलवे स्टेशनों पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। खबर के अनुसार, पांच अक्टूबर को हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय को एक खत मिला था। 

जिसको पढ़ने के बाद स्टेशन अधीक्षक महावीर सिंह के पैरों तले जमीन खिसक गई। ये खत आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर मौलवी अंबी सलीम के नाम से आया था। भेजे गए इस खत में 20 अक्टूबर को हरिद्वार रेलवे स्टेशन, दून रेलवे स्टेशन, रुड़की, लक्सर, काठगोदाम, नैनीताल सहित रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, अलीगढ़, मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। 

इसके अलावा दस नवंबर को हरकी पैड़ी, लक्ष्मण झूला, उत्तराखंड के चारों धाम और रुड़की की धार्मिक मजार में भी तबाही मचाने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही सीएम की कुर्बानी देने जैसी बात का भी खत में जिक्र किया गया है।  पत्र के अंत में खुदा हाफिज भी लिखा है। वहीं, अभी खत की जांच की जा रही है और इस पूरे प्रकरण की  जानकारी भारत की जांच ऐजेंसियों को दे दी गई है।
 

Web Title: bomb blast threatens uttarakhand and up railway stations and religious places

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे