अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बरसी पर बॉलीवुड के उनके दोस्तों ने किया उन्हें याद

By भाषा | Updated: June 14, 2021 14:29 IST2021-06-14T14:29:19+5:302021-06-14T14:29:19+5:30

Bollywood friends remember him on actor Sushant Singh Rajput's death anniversary | अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बरसी पर बॉलीवुड के उनके दोस्तों ने किया उन्हें याद

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बरसी पर बॉलीवुड के उनके दोस्तों ने किया उन्हें याद

मुंबई, 14 जून अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी पर भूमि पेडनेकर, राजकुमार राव, अभिषेक कपूर, मुकेश छाबड़ा सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी।

सुशांत (34) पिछले साल 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में मृत मिले थे। धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से लोकप्रियता हासिल करने वाले सुशांत ने निर्देशक अभिषेक कपूर की 2013 में आई फिल्म ‘काय पो छे’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। दोनों ने 2018 में आई फिल्म ‘केदरनाथ’ में भी साथ काम किया था।

निर्देशक कपूर ने कहा कि वह अभी तक सुशांत की मौत को स्वीकार नहीं कर पाए हैं। कपूर ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘ आज एक साल हो गया...अभी तक स्तब्ध हूं। ओम नम: शिवाय।’’

सुशांत के दोस्त एवं ‘कास्टिंग डायरेक्टर’ छाबड़ा ने कहा, ‘‘ अब कुछ भी पहले जैसा नहीं है। जो खालीपन तुम छोड़ गए थे वह अब भी है। उम्मीद है कि तुमसे फिर मिलूंगा। भाई... तुम्हारी याद आती है।’’

सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का निर्देशन छाबड़ा ने ही किया था।

फिल्म ‘काय पो छे’ में उनके साथ काम करने वाले राज कुमार राव ने सुशांत की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘भाई... ।’’

फिल्म ‘दिल बेचारा’ की उसकी सह-कलाकार संजना सांघी ने भी सुशांत के साथ अपनी तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘ हमेशा के लिए एक खालीपन..... तुम्हारी याद आती है।’’

फिल्म ‘सोनचिरैया’ की उनकी सह-कलाकार भूमि पेडनेकर ने भी अभिनेता को याद करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं और लिखा, ‘‘ तारों से लेकर अनजान चीजों तक, तुमने मुझे इस तरह दुनिया दिखाई, जिस तरह मैंने पहले कभी नहीं देखी थी। मेरे प्यारे जिज्ञासु एसएसआर, उम्मीद करती हूं कि तुम्हें तुम्हारा सुकून मिल गया होगा .... ओम शांति।’’

अभिनेता ताहिर राज भसीन ने भी इंस्टाग्राम पर राजपूत की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘ तुम्हारी कभी ना शांत होने वाली जिज्ञासा और बुद्धिमत्ता को याद करते हुए...। बहुत जल्दी चले गए। भगवान करे, तुम हमेशा तारों के बीच बने रहो।’’

अदाकारा एवं ‘पवित्र रिश्ता’ की उनकी सह-कलाकार अंकिता लोखंडे ने भी इंस्टाग्राम पर सुशांत के साथ कई तस्वीरों का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘ यह हमारा सफर था। फिर मिलेंगे चलते चलते।’’

अभिनेता पुलकित सम्राट ने राजपूत के निधन को ‘‘एक निजी क्षति’’ बताया।

टीवी जगत से फिल्मी दुनिया तक का सफर तय करने वाले सम्राट ने लिखा कि राजपूत अब भी ‘‘ उन लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं जो बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं।’’

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) मामले से जुड़े धन शोधन और मादक पदार्थ संबंधी मामले की जांच कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bollywood friends remember him on actor Sushant Singh Rajput's death anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे