बॉलीवुड कलाकारों ने अरुणाचल के विधायक के खिलाफ टिप्पणी को लेकर की यूट्यूबर की आलोचना

By भाषा | Published: May 26, 2021 12:37 PM2021-05-26T12:37:12+5:302021-05-26T12:37:12+5:30

Bollywood actors criticize YouTuber for comment against Arunachal MLA | बॉलीवुड कलाकारों ने अरुणाचल के विधायक के खिलाफ टिप्पणी को लेकर की यूट्यूबर की आलोचना

बॉलीवुड कलाकारों ने अरुणाचल के विधायक के खिलाफ टिप्पणी को लेकर की यूट्यूबर की आलोचना

ईटागनर, 25 मई राजकुमार राव, वरुण धवन और कृति सेनन समेत कई बॉलीवुड कलाकारों ने अरुणाचल प्रदेश के विधायक निनोंग इरिंग के खिलाफ कथित रूप से नस्ली टिप्पणी करने को लेकर यू-ट्यूबर पारस सिंह की आलोचना की है।

यूट्यूब चैनल पर 'पारस ऑफिशियल' के रूप में पहचाने जाने वाले पारस सिंह ने रविवार को की गई पोस्ट में कांग्रेस विधायक निगोंग इरिंग को ''गैर-भारतीय'' और ''राज्य को चीन का हिस्सा'' बताया था, जिस पर अरुणाचल प्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। उसने सोमवार को डाली गई एक वीडियो में अपनी टिप्पणियों को लेकर माफी मांगी थी।

इरिंग ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर 'पबजी' गेम के नए संस्करण को दोबारा लॉन्च करने पर रोक लगाने की अपील की थी, जिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यूट्यूबर ने ये टिप्पणियां की थीं।

पंजाब पुलिस ने सिंह के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद मंगलवार को सिंह को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया।

‘स्त्री’ और ‘बाला’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले फिल्मकार अमर कौशिक ने फिल्म जगत में सबसे पहले सिंह की आलोचना की थी।

कौशिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘अपने देश और उसके क्षेत्र के बारे में अनभिज्ञता ही अपने आप में मूर्खता है, लेकिन जब इस अनभिज्ञता को अपमानजनक तरीके से व्यक्त किया जाए, तो यह जहरीली हो जाती है।’’

उन्होंने लिख, ‘‘हमें इस प्रकार की अनभिज्ञता की एक सुर में निंदा करनी चाहिए और सभी मूर्खों को यह समझाना चाहिए कि यह अस्वीकार्य है।’’

कौशिक की आगामी फिल्म ‘भेदिया’ में अभिनय कर रहे धवन और सेनन ने अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्मकार की पोस्ट साझा की। ‘भेदिया’ अरुणाचल प्रदेश में फिल्माई गई है।

धवन ने लिखा, ‘‘हमने अरुणाचल प्रदेश में काफी समय बिताया है। अब खुद और दूसरों को यह बताने का समय आ गया है कि यह कितना गलत है।’’

सेनन ने लिखा, ‘‘लोगों को हो क्या गया है? हमें देश के हर नागरिक और हर क्षेत्र का समान रूप से सम्मान करना चाहिए। अमर कौशिक, इस बारे में बात करने के लिए शुक्रिया।’’

‘स्त्री’ में काम कर चुके राव ने भी फिल्मकार की पोस्ट साझा की।

‘पाताल लोक’ वेब सीरीज के अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने कौशिक की पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘‘पूर्णतय: अस्वीकार्य।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bollywood actors criticize YouTuber for comment against Arunachal MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे