आईयूएमएल कार्यकर्ता की हत्या के आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला
By भाषा | Updated: April 10, 2021 01:24 IST2021-04-10T01:24:54+5:302021-04-10T01:24:54+5:30

आईयूएमएल कार्यकर्ता की हत्या के आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला
कन्नूर (केरल), नौ अप्रैल केरल में चुनाव के बाद कथित तौर पर माकपा और आईयूएमएल के कार्यकर्ताओं बीच हुई झड़प में युवा लीग के एक कार्यकर्ता की हत्या का आरोपी शुक्रवार को वलयम में एक सुनसान जगह पर मृत अवस्था में पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतक का नाम रतीश (36) है और वह पनूर का निवासी था।
पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला है। हमने उसकी तस्वीर सब जगह वितरित की जिसके बाद पता चला कि मृतक आईयूएमएल कार्यकर्ता की हत्या के मामले में आरोपी था।”
गौरतलब है कि युवा लीग के सदस्य मंसूर (22) की कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।