बोधगया में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना: वियतनाम के राजदूत
By भाषा | Updated: November 21, 2021 10:16 IST2021-11-21T10:16:16+5:302021-11-21T10:16:16+5:30

बोधगया में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना: वियतनाम के राजदूत
गया (बिहार), 21 नवंबर भारत में वियतनाम के राजदूत फाम सान चाऊ ने बिहार के बोधगया में देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्या शीघ्र बढ़ने की उम्मीद जताई है।
यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल महाबोधि मंदिर को लंबे समय बाद 27 अगस्त को खोला गया है। इससे पहले यह कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बंद था।
राजदूत चाऊ ने बोध गया मंदिर सलाहकार बोर्ड (बीटीएबी) के सदस्यों को संबोधित करते हुए शनिवार को कहा, ‘‘महाबोधि मंदिर बिहार की जनता के लिए गर्व का विषय है। बोध गया विश्व भर के बौद्ध धार्मिक केन्द्रों में अहम स्थानों में आता है। हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।’’
भूटान, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया,म्यांमा और श्रीलंका के राजदूतों तथा महावाणिज्य दूतों ने भी इस बैठक में शिरकत की। बीटीएबी की बैठक की अध्यक्षता वियतनाम के राजदूत ने की। इससे पहले यह बैठक 22नवंबर 2019 को हुई थी।
बिहार सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘‘ बैठक में सुरक्षा, महाबोधि मंदिर का विकास और पर्यटन सुविधाएं,पर्यटन के लिए प्रचार और बोध गया में पर्यटकों की आमद बढ़ाने साथ ही ऐसे देशों के साथ हवाई संपर्क बढ़ाने जहां बौद्ध धर्म के अनुयायी रहते हैं,आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।