मंगलुरु तट के पास नौका और विदेशी पोत टकराए, तीन की मौत और नौ अन्य के लापता होने की आशंका

By भाषा | Updated: April 13, 2021 16:32 IST2021-04-13T16:32:18+5:302021-04-13T16:32:18+5:30

Boats and foreign vessels collided near Mangaluru coast, three dead and nine others feared missing | मंगलुरु तट के पास नौका और विदेशी पोत टकराए, तीन की मौत और नौ अन्य के लापता होने की आशंका

मंगलुरु तट के पास नौका और विदेशी पोत टकराए, तीन की मौत और नौ अन्य के लापता होने की आशंका

मंगलुरु, 13 अप्रैल मंगलुरु तट के पास मंगलवार को मछली पकड़ने की एक नौका और और एक विदेशी पोत के बीच टक्कर हो गई जिससे नौका पर सवार कम से कम तीन मछुआरों की मौत होने और नौ अन्य के लापता होने की आशंका है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

आईएफबी रबाह नामक नौका 14 मछुआरों के साथ केरल के कोझिकोड जिले के बेयपुर से रविवार शाम को रवाना हुई थी।

नौका के मालिक जाफर ने कोझिकोड में बताया कि उसे सूचना मिली है कि दुर्घटना में नौका में सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सात मछुआरे तमिलनाडु के हैं और बाकी पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा के निवासी हैं।

भारतीय तटरक्षक बल ने कहा कि समुद्र से दो मछुआरों को बचा लिया गया है।

तटरक्षक बल की ओर से ट्वीट किया गया, “तेजी से किए गए समुद्री और वायु अभियान में आईएफबी रबाह के 14 मछुआरों का पता लगाने के लिए भारतीय तटरक्षक ने तीन आईसीजी पोत और विमानों को न्यू मंगलुरु के 43 नॉटिकल मील पश्चिम में तैनात किया। दो नाविकों का पता चला है, अन्य की तलाश जारी है।”

ऐसी जानकारी मिली है कि सिंगापुर के एक पोत एमवी एपीएल ला हावरे और नौका टकरा गए थे। तटरक्षक ने कहा है कि उसके तीन पोत और हेलीकॉप्टर लापता मछुआरों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Boats and foreign vessels collided near Mangaluru coast, three dead and nine others feared missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे