रायसेन जिले में नाव पलटने की घटना, तीन लोगों के शव बरामद

By भाषा | Updated: December 19, 2021 19:38 IST2021-12-19T19:38:02+5:302021-12-19T19:38:02+5:30

Boat capsize in Raisen district, bodies of three people recovered | रायसेन जिले में नाव पलटने की घटना, तीन लोगों के शव बरामद

रायसेन जिले में नाव पलटने की घटना, तीन लोगों के शव बरामद

रायसेन, 19 दिसंबर मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में शनिवार को नाव पलटने की घटना में लापता हुए तीन लोगों का शव रविवार को बरामद किया गया है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 135 किलोमीटर दूर बांसखेड़ा गांव के पास नर्मदा नदी में शनिवार शाम करीब चार बजे हुई। उन्होंने बताया कि हादसे के समय नाव में नौ लोग सवार थे।

उन्होंने बताया कि इनमें से छह लोग तैर कर किनारे तक आने में सफल रहे जबकि एक महिल, एक पुरूष और दो साल का बच्चा पानी में बह गये । उन्होंने बताया कि तीनों लापता लोगों का शव रविवार को बरामद कर लिया गया है ।

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार सहवाल ने कहा कि शनिवार को नदी से शव निकालने में विफल रहने के बाद रविवार सुबह को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और पुलिस के 50 जवानों के एक दल ने मोटर बोट के साथ तलाशी अभियान फिर से शुरु किया।

उन्होंने कहा कि बच्चे का शव दोपहर एक बजे मौके से सौ मीटर दूर जबकि पुरुष और महिला के शव दोपहर 3.30 बजे बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Boat capsize in Raisen district, bodies of three people recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे