बोर्ड परीक्षाएं : सीबीएसई ने केंद्रों पर ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं का भौतिक मूल्यांकन रोका

By भाषा | Updated: December 16, 2021 01:38 IST2021-12-16T01:38:28+5:302021-12-16T01:38:28+5:30

Board exams: CBSE halts physical evaluation of OMR answer sheets at centers | बोर्ड परीक्षाएं : सीबीएसई ने केंद्रों पर ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं का भौतिक मूल्यांकन रोका

बोर्ड परीक्षाएं : सीबीएसई ने केंद्रों पर ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं का भौतिक मूल्यांकन रोका

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा के दिन ही परीक्षा केंद्रों पर ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं के भौतिक मूल्यांकन को रोकने का फैसला किया है।

सीबीएसई ने कहा कि यह फैसला 16 दिसंबर से प्रभावी होगा। हालांकि, बोर्ड ने परीक्षा के दौरान मानदंडों में अचानक बदलाव का कोई कारण नहीं बताया।

परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने संबद्ध स्कूलों को लिखे पत्र में कहा, “परीक्षा केंद्र में उसी दिन मूल्यांकन की प्रक्रिया 16 दिसंबर से बंद की जा रही है। परीक्षा समाप्त होने के 15 मिनट के भीतर सभी केंद्र अधीक्षक प्रेक्षक की मौजूदगी में ओएमआर शीट को पैक कर सील कर देंगे। सीलबंद पार्सल पर केंद्र अधीक्षक एवं प्रेक्षक हस्ताक्षर करेंगे और पैकिंग के समय का भी उल्लेख करेंगे।”

भारद्वाज ने कहा, “एक बार ओएमआर पैक और सील हो जाने के बाद, उसे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दिया जाएगा। प्रेषण के बाद, प्रेषण की रसीद भी अपलोड की जाएगी।”

फिलहाल कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों की टर्म -1 बोर्ड परीक्षा चल रही है। यह एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की प्रश्न-आधारित परीक्षा है, जिसके लिए छात्रों को ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर) उत्तर पुस्तिकाएं भरने के लिए दी जाती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Board exams: CBSE halts physical evaluation of OMR answer sheets at centers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे