बीएमसी ने मुंबई पार्किंग प्राधिकरण के गठन की मंजूरी दी

By भाषा | Updated: May 31, 2021 13:13 IST2021-05-31T13:13:44+5:302021-05-31T13:13:44+5:30

BMC approves formation of Mumbai Parking Authority | बीएमसी ने मुंबई पार्किंग प्राधिकरण के गठन की मंजूरी दी

बीएमसी ने मुंबई पार्किंग प्राधिकरण के गठन की मंजूरी दी

मुंबई, 31 मई बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की स्थायी समिति ने जगह की कमी से जूझ रही मुंबई में सुगम, सुरक्षित और किफायती पार्किंग सुविधाएं देने के लिए मुंबई पार्किंग प्राधिकरण के गठन की मंजूरी दी है।

बीएमसी की ओर से रविवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि शहर में मार्गों पर, मार्गों से इतर पार्किंग के नियमन के लिए प्राधिकरण के गठन की सिफारिश विकास नियंत्रण एवं संवर्धन नियमन (2034) के तहत की गई है।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘मुंबई में पार्किंग की समस्या दिन ब दिन बदतर होती जा रही है। इसके समाधान के लिए आवश्यक है कि सार्वजनिक स्थलों पर सुविधाजनक, सुरक्षित एवं किफायती पार्किंग लॉट उपलब्ध करवाए जाएं।’’

यशवंत जाधव की अध्यक्षता वाली स्थायी समिति ने बाहरी सेवा प्रदाताओं और विशेषज्ञों की समिति की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी है और इस प्रक्रिया के लिए पूर्व आईएएस अधिकारी रामनाथ झा को परामर्शदाता नियुक्त किया गया है। वहीं संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञों की सेवा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस उपलब्ध करवाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BMC approves formation of Mumbai Parking Authority

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे