पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट : मृतक संख्या बढ़कर दो हुई
By भाषा | Updated: November 11, 2021 12:29 IST2021-11-11T12:29:16+5:302021-11-11T12:29:16+5:30

पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट : मृतक संख्या बढ़कर दो हुई
मुजफ्फरनगर (उप्र), 11 नवंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के उमरपुर गांव में एक पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट होने से घायल हुए एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि हादसे में घायल शहजाद की बुधवार को मौत हो गई। छह नवंबर को उमरपुर गांव में यह हादसा हुआ था। घटना में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर दो हो गई है। 19 वर्षीय आजम की मौत घटना वाले दिन ही हो गई थी।
गौरतलब है कि उमरपुर गांव में इस महीने के शुरु में एक पटाखा निर्माण इकाई में शटर की वेल्डिंग का काम चल रहा था और तभी एक चिंगारी के कारण वहां विस्फोट हो गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।