चमोली में बादल फटा, पिथौरागढ में महिला की मौत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 16, 2018 19:36 IST2018-07-16T19:36:07+5:302018-07-16T19:36:07+5:30

उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, चमोली जिले की घाट तहसील के कुण्डी गांव में आज तड़के बादल फटने से पांच मकानों तथा मोखमल्ला गांव में 10 मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है ।

Blast in Chamoli, woman killed in Pithoragarh | चमोली में बादल फटा, पिथौरागढ में महिला की मौत

चमोली में बादल फटा, पिथौरागढ में महिला की मौत

देहरादून, 16 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में थराली और घाट क्षेत्रों में भारी बारिश के दौरान आज तड़के बादल फटने से कई मकान, दुकान और वाहन क्षतिग्रस्त हो गये जबकि पिथौरागढ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र में एक महिला के उफनते नाले में गिरने से मौत हो गयी ।

उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, चमोली जिले की घाट तहसील के कुण्डी गांव में आज तड़के बादल फटने से पांच मकानों तथा मोखमल्ला गांव में 10 मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। इस घटना में दो पशु भी बह गये ।

थराली तहसील के रतगांव में बादल फटने से 10—15 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी जबकि कार एवं मोटरसाइिकल समेत दस वाहन वाहन बह गए ।

हांलांकि, इन दोनों घटनाओं में किसी जन​हानि की खबर नहीं है ।

क्षेत्र में भारी बारिश और बादल फटने की सूचना मिलने के बाद चमोली के जिलाधिकारी आशीष जोशी ने जिला स्तर पर सभी शीर्ष अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और राहत पहुंचाने के लिए मौके पर अलग—अलग टीमें रवाना कर दी ।

उधर, कुमांउ में पिथौरागढ जिले के मुनस्यारी इलाके में भारी बारिश के कारण उफनाये नाले में गिरकर एक महिला की मौत हो गयी ।

ग्रामसभा गौला की रहने वाली 36 वर्षीया हरूली देवी कल गौला से ओखलिया जाते समय चट्टान से गिरकर उफनाये बाथीरौला नाले में गिर गयी और पानी के बहाव के साथ बह गयी । बाद में ग्रामीणों तथा पुलिस टीम की मदद से चलाये गये बचाव और राहत कार्य के दौरान हरूली का शव बरामद किया गया ।

भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के चलते ऋषिकेश—गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नलौडा के समीप अवरूद्ध हो गया, जबकि ऋषिकेश—यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी डाबरकोट और कुथनोर के समीप पहाडी से पत्थर गिरने के कारण अवरूद्ध है ।

हालांकि, उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने बताया कि यमुनोत्री धाम की यात्रा फिलहाल वैकल्पिक पैदल मार्ग त्रिखली—कुलशाला—श्यानाचटटी के जरिये चल रही है ।
 

Web Title: Blast in Chamoli, woman killed in Pithoragarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे