स्विस अकाउंटः भारत का अरबों रुपया लावारिस पड़ा है, नहीं है कोई लेने वाला दावेदार

By भाषा | Published: July 16, 2018 12:09 PM2018-07-16T12:09:24+5:302018-07-16T12:14:28+5:30

स्विस बैंक अकाउंट की सूची में 3,500 से अधिक ऐसे खाते हैं जिनमें कम - से - कम छह भारतीय नागरिकों से जुड़े हैं जिनके दावेदार नहीं मिले हैं। 

black money swiss account indian black money in switzerland | स्विस अकाउंटः भारत का अरबों रुपया लावारिस पड़ा है, नहीं है कोई लेने वाला दावेदार

स्विस अकाउंटः भारत का अरबों रुपया लावारिस पड़ा है, नहीं है कोई लेने वाला दावेदार

ज्युरिख/ नयी दिल्ली , 16 जुलाई: स्विट्जरलैंड के बैंकों में अवैध काले धन के मुद्दे भारत में लगातार चल रही तीखी राजनीतिक बहस के बावजूद इन बैंकों में भारतीयों के सुषुप्त पड़े खातों की सूचना जारी किए जाने के तीन-तीन साल बाद भी उनका कोई दावेदार सामने नहीं आया है। 

स्विट्जरलैंड के बैंक लोक-प्रहरी ने पहली बार दिसंबर 2015 में कुछ सुषुप्त खातों की सूची जारी की थी। इनमें स्विट्जरलैंड के नागरिकों के साथ ही भारत के कुछ लोगों समेत बहुत से विदेशी नागरिकों के खाते हैं। उसके बाद समय - समय पर इस तरह के और भी खातों की सूचना जारी की जाती रही है जिनके ऊपर किसी ने दावा नहीं किया गया है। 

नियम के तहत इन खातों की सूची इसलिए जारी की जाती है कि ताकि खाताधारकों के कानूनी उत्तराधिकारियों को उन पर दावा करने का अवसर मिल सके। सही दावेदार मिलने के बाद सूची से उस खाते की जानकारियां हटा दी जाती हैं। वर्ष 2017 में सूची से 40 खाते तथा दो सुरक्षित जमा पेटियों की जानकारी हटायी जा चुकी हैं।

2015 में कहा काला धन लाऊंगा, अब कहते हैं स्विस बैंक में कोई काला धन नहीं- राहुल गांधी

हालांकि अभी भी सूची में 3,500 से अधिक ऐसे खाते हैं जिनमें कम - से - कम छह भारतीय नागरिकों से जुड़े हैं जिनके दावेदार नहीं मिले हैं। 

स्विस नेशनल बैंक द्वारा जारी हालिया आंकड़ों के अनुसार, स्विस बैंकों में भारतीय लोगों का जमा 2017 में 50 प्रतिशत बढ़कर 1.01 अरब सीएचएफ (स्विस फ्रैंक) यानी करीब 7,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इसमें वे राशियां शामिल नहीं हैं जो किसी अन्य देश में स्थित निकायों के नाम से जमा कराये गये हैं।

Web Title: black money swiss account indian black money in switzerland

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया