ग्रामीण कर्नाटक में दो बच्चों में ब्लैक फंगस पाया गया

By भाषा | Updated: May 30, 2021 21:58 IST2021-05-30T21:58:51+5:302021-05-30T21:58:51+5:30

Black fungus found in two children in rural Karnataka | ग्रामीण कर्नाटक में दो बच्चों में ब्लैक फंगस पाया गया

ग्रामीण कर्नाटक में दो बच्चों में ब्लैक फंगस पाया गया

बेंगलुरु, 30 मई म्यूकरमाइकोसिस अब तक केवल वयस्कों को प्रभावित कर रहा था लेकिन यह बच्चों में भी पाया जा रहा है और ग्रामीण कर्नाटक में इसके दो मामले सामने आए हैं।

बेल्लारी जिले की 11 वर्षीय एक लड़की और चित्रदुर्ग जिले के 14 वर्षीय एक लड़के को ब्लैक फंगस रोग हो गया है। दोनों का यहां के सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि उन्हें कोविड​​​​-19 हो गया लेकिन उन्हें इसके बारे में पता नहीं चला। दिक्कत होने के बाद उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘दो बच्चों का सरकारी बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पतालों में ब्लैक फंगस संक्रमण का इलाज चल रहा है। वे एक्यूट जुवेनाइल डायबिटीज (एजेडी) से पीड़ित हैं।"

उन्होंने कहा कि उनकी हालत नाजुक है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के 1250 मामले सामने आ चुके हैं। वर्तमान में 1,193 का इलाज चल रहा है और 18 ठीक हो गए हैं जबकि 39 अपनी जान गंवा चुके हैं।

इस बीच, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य को अब तक केंद्र से ब्लैक फंगस संक्रमण के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एम्फोटेरिसिन-बी दवा की लगभग 10,000 शीशियां मिली हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकारी अस्पतालों में हम इलाज और दवा मुफ्त मुहैया करा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Black fungus found in two children in rural Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे