बीकेयू नेता राकेश टिकैत के लिए ग्रामीण भोजन, पानी लेकर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे

By भाषा | Updated: January 30, 2021 20:05 IST2021-01-30T20:05:33+5:302021-01-30T20:05:33+5:30

BKU leader Rakesh reaches rural Ghazipur border with food, water for Tikait | बीकेयू नेता राकेश टिकैत के लिए ग्रामीण भोजन, पानी लेकर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे

बीकेयू नेता राकेश टिकैत के लिए ग्रामीण भोजन, पानी लेकर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे

(किशोर द्विवेदी एवं हेमंत त्यागी)

गाजियाबाद, 30 जनवरी नये कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन के प्रति अपना समर्थन प्रकट करते हुए भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत के लिए ग्रामीण मिट्टी के घड़े में पानी और घर का बना भोजन लेकर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे।

हालांकि, स्थानीय प्राधिकारों ने प्रदर्शन स्थल पर पेयजल के टैंकर भेजे हैं और शौचालय की भी व्यवस्था की है।

टिकैत ने सरकार से इंटरनेट सेवाएं भी बहाल करने का अनुरोध किया है, जिसे केंद्र ने दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन स्थलों पर शनिवार को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट सेवाएं बहाल होने पर किसान सोशल मीडिया पर अपने विचार और मांगें रख सकते हैं।

गाजियाबाद के एक गांव से एक लड़का प्रदर्शन स्थल पर एक टिफिन लेकर पहुंचा, जिसमें घर में बनाये गये पराठे और अचार था। वह पानी लेकर भी आया था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, ग्रेटर नोएडा और मेरठ जैसे स्थानों सहित अन्य जगहों से कुछ ग्रामीण भी प्रदर्शनकारियों के लिए मिट्टी के घड़े में पानी और छाछ लेकर आए।

प्रदर्शनकारियों को बृहस्पतिवार रात तक स्थान खाली करने का ‘अल्टीमेटम’ देने के बाद दो दिन पहले स्थानीय प्रशासन ने प्रदर्शन स्थल पर बिजली-पानी की आपूर्ति काट दी थी। इसके चलते, टिकैत ने यह कहा था कि वह तभी पानी पिएंगे जब किसान अपने गांवों से यह लेकर आएंगे, लेकिन आंदोलन जारी रखेंगे।

भावुक होने के बाद टिकैत की आंखे भर आई, जिन्होंने यह घोषणा की थी कि वह किसानों के लिए प्रदर्शन खत्म करने के बजाय आत्महत्या करना पसंद करेंगे।

टिकैत ने दावा किया, ‘‘किसानों के आंदोलन को कमजोर करने के लिए भाजपा द्वारा एक साजिश रची जा रही है।’’

एक दिन पहले बीकेयू के नेता ने यहां कौशांबी पुलिस थाने में भाजपा के दो विधायकों के खिलाफ एक शिकायत दायर की थी। इसमें आरोप लगाया गया है कि भाजपा विधायक प्रदर्शन स्थल पर हिंसा भड़काने की साजिश रच रहे हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बात पुष्टि की है कि लोनी विधायक नंद किशोर गुज्जर और साहिबाबाद विधायक सुनिल शर्मा के खिलाफ शिकायत दी गई है लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

उत्तर प्रदेश से लगी गाजीपुर सीमा पर दिल्ली-मेरठ राजमार्ग पर शनिवार को किसानों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए और भी ग्रामीण पहुंचे।

केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ यहां बीकेयू नीत प्रदर्शन में बृहस्पतिवार को कुछ कम भीड़ नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद और भी प्रदर्शनकारी आंदोलन में शामिल हुए हैं। दरअसल, मुजफ्फरनगर में शनिवार को किसानों की एक महापंचायत हुई थी। हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न जिलों से भी प्रदर्शकारी पहुंचे हैं।

बीकेयू के मेरठ क्षेत्र प्रमुख पवन खताना ने कहा, ‘‘आंदोलन मजबूत था और है।’’

प्रदर्शन स्थल पर बीकेयू नेता राकेश टिकैत के साथ मौजूद खताना ने कहा, ‘‘यह कोई राजनीतिक प्रदर्शन नहीं है। बीकेयू और राकेश टिकैत की विचारधारा से सहमति रखने वाले किसी भी व्यक्ति का यहां स्वागत है। लेकिन अंत तक आंदोलन में नहीं डटे रहने की इच्छा रखने वाले लोगों से हमारी अपील है कि बीच में ही छोड़ कर जाने के लिए कृपया यहां नहीं आइए।’’

शुक्रवार रात बीकेयू पदाधिकारियों ने गाजीपुर में करीब 10,000 लोगों की मौजूदगी होने का अनुमान लगाया था, जबकि गाजियाबाद पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह संख्या करीब पांच से छह हजार थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BKU leader Rakesh reaches rural Ghazipur border with food, water for Tikait

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे