BJP की वेबसाइट हैक! PM मोदी के वीडियो के साथ हुई छेड़छाड़

By स्वाति सिंह | Published: March 5, 2019 12:21 PM2019-03-05T12:21:43+5:302019-03-05T12:47:24+5:30

इस बात की जानकरी कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्य स्पंदना/रम्या ने ट्वीट कर दी है।

BJP's website down, show error after clicked | BJP की वेबसाइट हैक! PM मोदी के वीडियो के साथ हुई छेड़छाड़

BJP की वेबसाइट हैक! PM मोदी के वीडियो के साथ हुई छेड़छाड़

भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट (bjp।org) के खुलने में तकनीकी दिक्कत आ रही है। बीजेपी की वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद एरर का मेसेज दिख रहा है और साइट खुल नहीं रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर वेबसाइट हैक की खबर चल रही है। हालांकि अभी तक बीजेपी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसके अलावा यूपी की up.bjp.org और दिल्ली की delhi.bjp.org साइट भी डाउन है। 


साइट पर क्लिक करने पर एरर 522 दिखा रहा है और इसके साथ ही नीचे कनेक्शन टाइम्ड आउट का मैसेज नजर आरहा है।
इस बात की जानकरी कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्य स्पंदना/रम्या ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा, ‘’भाईयों और बहनों, अगर आपने अभी बीजेपी की वेबसाइट नहीं देखी है तो आप सचमुच कुछ मिस कर रहे हैं। ’’

खबरों के मुताबिक ट्विटर पर कुछ स्क्रीनशॉट जारी किए गए हैं, इसमें बीजेपी की वेबसाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ तस्वीरें साझा की गई। इस तस्वीरों में पीएम जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्कल के साथ दिख रहे हैं।इसके साथ ही कुछ आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया गया है।

Web Title: BJP's website down, show error after clicked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे