बीजेपी की टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने मांगी माफी, 'भारत माता की जय' ना कहने वालों को कहा था 'पाकिस्तानी'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 9, 2019 12:37 PM2019-10-09T12:37:39+5:302019-10-09T12:37:39+5:30

Sonali Phogat: बीजेपी की आदमपुर सीट से उम्मीदवार सोनाली फोगाट ने आगामी हरियाणा चुनावों में भारत माता की जय ना कहने वालों को पाकिस्तानी कहने पर माफी मांगी है

BJP's Tiktok star candidate Sonali Phogat apologises on Bharat Mata Ki Jai and 'Pakistanis remark row | बीजेपी की टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने मांगी माफी, 'भारत माता की जय' ना कहने वालों को कहा था 'पाकिस्तानी'

सोनाली फोगाट ने भारत माता की जय ना कहने वालों को पाकिस्तानी कहने के बयान पर मांगी माफी

हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी की उम्मीदवार और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने 'भारत माता की जय' ना बोलने वालों को पाकिस्तानी कहने के बयान पर माफी मांगी है। 

सोनाली ने 'भारत माता की जय' ना बोलने वालों को पाकिस्तानी कहने के बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि वह युवकों को सिर्फ ये समझाने की कोशिश कर रही थी कि उन्हें भारत माता की जय बोलकर देश के प्रति सम्मान जताना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि अगर उनकी बातों से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो वह उसके लिए माफी मांगती हैं।

भारत माता की जय ना बोलने वालों पर भड़की थीं सोनाली

बीजेपी के टिकट पर आदमपुर सीट से चुनाव लड़ रही सोनाली ने मंगलवार को बालसमंद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए 'भारत माता की जय' का नारा ना लगाने वाले कुछ युवकों पर भड़कते हुए कहा था, पाकिस्तान से आए हो क्या, अगर हिंदुस्तान से आए हो तो भारत माता की जय बोलो?'

अब सोनाली ने इस घटना पर एक वीडियो जारी करते हुए माफी मांगी है। उन्होंने कहा, 'मैं बालसमंद की बेटी हूं। जब मैंने यहां रैली में भारत माता की जय कहा, तो यहां मौजूद कुछ लड़कों ने वह बात नहीं दोहराई। मैंने पूछा कि पाकिस्तान से आए हो क्या? मैं माफी मांगती हूं कि अगर ऐसा कहने से किसी की भावनाएं आहत होती हैं।'

सोनाली का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। उन्होंने युवकों पर भड़कने के बाद भीड़ की तरफ मुड़ते हुए कहा, 'मुझे शर्म आती है कि आप जैसे लोग भी भारतीय हैं, जो लोग तुच्छ राजनीति के लिए भारत माता की जय नहीं बोलेंगे।'

सोनाली इस वीडियो में ये भी कहते हुए सुनी जा सकती हैं, 'जो लोग भारत माता की जय नहीं कह सकते उनके वोटों की कोई कीमत नहीं है।'

टिकटॉक पर चर्चित स्टार सोनाली फोगाट को बीजेपी ने आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता कुलदीप विश्नोई के खिलाफ उतारा है।

Web Title: BJP's Tiktok star candidate Sonali Phogat apologises on Bharat Mata Ki Jai and 'Pakistanis remark row

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे