विधानसभा उपचुनावों को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी : पूनिया

By भाषा | Updated: March 17, 2021 20:35 IST2021-03-17T20:35:16+5:302021-03-17T20:35:16+5:30

BJP's preparation for assembly by-elections complete: Poonia | विधानसभा उपचुनावों को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी : पूनिया

विधानसभा उपचुनावों को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी : पूनिया

जयपुर, 17 मार्च भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को कहा कि पार्टी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है।

पूनिया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा पहले से ही पूरी तरह से तैयार थी और है, हम लोगों ने जमीनी तौर पर पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूती से खड़ा करने का संगठनात्मक कार्य पूरा कर लिया है।

उन्होंने कहा कि वह खुद चारों विधानसभा क्षेत्रों के दौरे कर वहां के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से कार्यकर्ता सम्मेलनों में संवाद कर चुके हैं। पूनिया ने कहा,' सभी जगह पार्टी पूरी तरह मजबूत है, कार्यकर्ताओं के परिश्रम से भाजपा सभी सीटें जीतेगी।'

उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों राजसमंद, सहाड़ा व सुजानगढ़ पर उप चुनाव के लिए कार्यक्रम मंगलवार को जारी किया जिसके तहत यहां 17 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं, भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत बुधवार को जयपुर में प्रदर्शन किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां चिंकारा कैंटीन से कलक्ट्रेट तक पैदल जुलूस निकाला और राज्य सरकार के दो साल के 'कुशासन' खिलाफ प्रदर्शन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP's preparation for assembly by-elections complete: Poonia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे