उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी भाजपा की ‘जन विश्वास यात्रा’

By भाषा | Updated: December 20, 2021 15:28 IST2021-12-20T15:28:35+5:302021-12-20T15:28:35+5:30

BJP's 'Jan Vishwas Yatra' will pass through all 403 assembly constituencies of Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी भाजपा की ‘जन विश्वास यात्रा’

उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी भाजपा की ‘जन विश्वास यात्रा’

लखनऊ, 20 दिसंबर उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में दोबारा सत्ता हासिल करने के अभियान के तहत रविवार को शुरू हुई भाजपा की जन विश्वास यात्रा राज्‍य के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्‍य के छह क्षेत्रों से आगे बढ़ रही इस यात्रा का उद्देश्य सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाना और आमजन का विश्वास हासिल करना है। श्रीवास्तव ने बताया कि इन यात्राओं का समापन अलग-अलग क्षेत्रों में 31 दिसंबर से लेकर तीन जनवरी के बीच होगा।

उधर, कांग्रेस पार्टी ने यात्राओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले ही अपनी हार मान ली है और यह व्यर्थ की कवायद है।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता अशोक सिंह ने सोमवार को 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘पिछले साढ़े चार वर्षों में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। भाजपा ने आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले ही हार मान ली है।''

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश की जनता जिसने भाजपा को खारिज करने का मन बना लिया है, उसका खोया हुआ विश्वास दोबारा जीतने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली जा रही है। लेकिन यह केवल एक व्यर्थ कवायद है।''

उल्लेखनीय है कि भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को अंबेडकर नगर से, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मथुरा से, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने झांसी से, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बिजनौर से, मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बलिया से और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गाजीपुर से इस ‘जन विश्‍वास यात्रा’ की शुरुआत की थी।

श्रीवास्‍तव के अनुसार अंबेडकर नगर से शुरू हुई यात्रा लखनऊ के काकोरी में दो जनवरी को समाप्त होगी। मथुरा धाम से शुरू यात्रा बरेली में 31 दिसंबर को समाप्त होगी। बिजनौर से शुरू हुई यात्रा रामपुर में एक जनवरी को समाप्त होगी।

पार्टी के मुताबिक झांसी से शुरू हुई यात्रा कानपुर के बिठूर में दो जनवरी को समाप्त होगी। बलिया से निकली यात्रा बस्ती में तीन जनवरी को समाप्‍त होगी। गाजीपुर से चली जनविश्‍वास यात्रा अमेठी में तीन जनवरी को समाप्त होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP's 'Jan Vishwas Yatra' will pass through all 403 assembly constituencies of Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे