उत्तराखंड में अगले विधानसभा चुनाव में 60 से ज्यादा सीटें जीतेंगे : भाजपा
By भाषा | Updated: March 15, 2021 21:35 IST2021-03-15T21:35:04+5:302021-03-15T21:35:04+5:30

उत्तराखंड में अगले विधानसभा चुनाव में 60 से ज्यादा सीटें जीतेंगे : भाजपा
देहरादून, 15 मार्च उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने सोमवार को कहा कि पार्टी 2022 विधानसभा चुनावों में पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी और 60 सीटें जीतकर सत्ता में लौटेगी ।
नई जिम्मेदारियां संभालने के बाद पहली बार यहां राज्य पार्टी मुख्यालय पहुंचे दोनों नेताओं का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । उनका काफिला एक रैली की शक्ल में देहरादून के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए निकला।
इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने कहा, ‘‘ हम सभी को साथ लेकर आगे बढेंगे और आने वाले विधानसभा चुनावों में 60 से भी ज्यादा सीटें जीतेंगे ।’’
वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 70 में से 57 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी ।
एक साल में राज्य को आगे बढाने के लिए सबसे सहयोग का आग्रह करते हुए रावत ने कहा, ‘‘जो जिम्मेदारी पार्टी नेतृत्व ने सौंपी है, उसके लिए मैं संगठन के अनुरूप कार्य करते हुए कार्यकर्ताओं के दम पर खरा उतरूंगा ।’'
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस विषय पर पहले पंडा समाज और तीर्थ पुरोहितों से बातचीत करेंगे और फिर जनता का हित देखते हुए ही कोई निर्णय लेंगे ।
प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि सरकार संगठन के साथ सामंजस्य स्थापित कर आगे बढेगी और अगले विधानसभा चुनावों में 60 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी ।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में दिख रहे अपार उत्साह व जोश से स्पष्ट हो गया है कि 2022 में प्रदेश में पुनः प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने वाली है। उन्होंने 'मिशन 2022 फतेह' का आह्वान करते हुए ‘'2022, 60 के पार, भाजपा सरकार बार बार " का नारा भी दिया।
पूर्व अध्यक्ष बंशीधर भगत के सांगठनिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कौशिक ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं के बल पर संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे।
रैली में एक खुली गाड़ी में निकले मुख्यमंत्री रावत ने 'विजय' चिन्ह बनाकर लोगों का अभिभावादन किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष कौशिक और कैबिनेट मंत्री व पूर्व अध्यक्ष बंशीधर भगत भी उनके साथ थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।