कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी भाजपा: पूनियां

By भाषा | Updated: October 17, 2021 19:52 IST2021-10-17T19:52:17+5:302021-10-17T19:52:17+5:30

BJP will start agitation against Congress government: Poonia | कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी भाजपा: पूनियां

कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी भाजपा: पूनियां

जयपुर, 17 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई ने विभिन्न मुद्दों को लेकर 28 अक्टूबर से राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाने का फैसला किया है।

भाजपा की ओर से आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ 'ब्लैक पेपर' जारी किया गया।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ 28 अक्टूबर से ब्लॉक स्तर पर बड़ा जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। वहीं 25 से 30 नवंबर तक जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन होंगे और राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन 15 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन में पार्टी के कई केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे। इस आंदोलन के दौरान भाजपा कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों, बिजली बिल, बेरोजगारी व कृषि कर्ज की संपूर्ण माफी जैसे मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को घेरने का प्रयास करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP will start agitation against Congress government: Poonia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे