रामनवमी पर BJP बंगाल में निकालेगी गदा जुलूस, बीते साल हुआ था विवाद

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 14, 2018 10:38 PM2018-03-14T22:38:55+5:302018-03-14T22:38:55+5:30

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने आज इस बात की घोषणा की है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा है कि इस जुलूस में पार्टी के झंडे का इस्तेमाल नहीं होगा।

bjp will hold a gada rally in bengal on ramnavmi 2018 | रामनवमी पर BJP बंगाल में निकालेगी गदा जुलूस, बीते साल हुआ था विवाद

रामनवमी पर BJP बंगाल में निकालेगी गदा जुलूस, बीते साल हुआ था विवाद

नई दिल्ली( 14 मार्च): रामनवी के बीजेपी एक जुलूस निकालने की तैयारी कर रही है। बीते साल शस्त्र जुलूस के दौरान रामनवी को विवाद हुआ था। जिसके बाद कोलकाता में पुलिस ने बीते साल ही 31 दिसंबर, 2018 तक महानगर में शस्त्र जुलूस पर रोक लगा दी थी। अब बीजेपी ने इस रोक के बाद एक बार फिर से आगामी 25 मार्च को रामनवमी के मौके पर गदा जुलूस निकालने का निर्णय लिया है।

 पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने आज इस बात की घोषणा की है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा है कि इस जुलूस में पार्टी के झंडे का इस्तेमाल नहीं होगा। उन्होंने बताया कि खड़गपुर में 500 से अधिक बाइकों के साथ जुलूस निकाला जाएगा। वहीं, बीजेपी सूत्रों के मुताबिक कोलकाता पुलिस की ओर से प्रदेश के मुख्यालय को एक खत भी भेजा गया है जिसमें महानगर की सड़कों पर शस्त्र जुलूस नहीं निकालने को कहा गया है।

 बीजेपी के सभी नेता इस जुलूस में शामिल होने की तैयारी करने लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बार पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर जुलूस निकालने का दायित्व विश्व हिंदू परिषद को दिया गया है। वहीं कयास लगाया जा रहा है बीजेपी इस जुलूस के जरिए पंचायत चुनाव को बिगुल बजाएगी। 

बीते साल के जुलूस में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। सिर्फ कोलकाता में 50 स्थानों से जुलूस निकाला गया था। ऐसे में एक बार फिर से बीजेपी का ये जुलूस क्या रंग दिखाएगा, सभी की इस पर निगाहें टिकी हुई हैं।
 

Web Title: bjp will hold a gada rally in bengal on ramnavmi 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे