राजस्थान में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा : अमित शाह

By भाषा | Updated: December 5, 2021 16:51 IST2021-12-05T16:51:44+5:302021-12-05T16:51:44+5:30

BJP will form government in Rajasthan with two-thirds majority: Amit Shah | राजस्थान में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा : अमित शाह

राजस्थान में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा : अमित शाह

जयपुर, पांच दिसंबर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को विश्वास जताया कि राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में दो तिहाई बहुमत से जीत हासिल करके भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापसी करेगी।

शाह यहां भाजपा के जन प्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपका आह्वान करने आया हूं कि राजस्थान की इस निकम्मी व भ्रष्टाचारी अशोक गहलोत सरकार को मूल (जड़) समेत उखाड़ फेंकें और यहां भाजपा की सरकार बनाएं।’’

शाह ने कहा, ‘‘2023 में प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलने वाला है। दो तिहाई बहुमत के साथ यहां भाजपा की सरकार बनेगी।’’

शाह ने कहा कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सात साल के अपने कार्यकाल में जनता की भलाई के बहुत कुछ किया है।

इससे पहले शाह ने भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के समापन सत्र को संबोधित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP will form government in Rajasthan with two-thirds majority: Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे