बिहार: नीतीश कुमार को उनकी ही योजनाओं के मुद्दे पर घेरेगी भाजपा, नल-जल योजना के मुद्दे मचाएगी धमाल

By एस पी सिन्हा | Published: May 26, 2023 05:47 PM2023-05-26T17:47:04+5:302023-05-26T17:47:04+5:30

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि एक तो काफी गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी में राज्य के कई हिस्सों में जल संकट से लोग परेशान हैं। राज्य में नल-जल योजना फेल है।

BJP will attack Nitish Kumar on the issue of his own schemes, issue of Nal-Jal scheme will rock | बिहार: नीतीश कुमार को उनकी ही योजनाओं के मुद्दे पर घेरेगी भाजपा, नल-जल योजना के मुद्दे मचाएगी धमाल

बिहार: नीतीश कुमार को उनकी ही योजनाओं के मुद्दे पर घेरेगी भाजपा, नल-जल योजना के मुद्दे मचाएगी धमाल

Highlightsभाजपा बिहार की नीतीश सरकार को उसकी ही योजनाओं के मुद्दे पर घेरने की तैयारी में जुट गई हैभाजपा ने नीतीश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना जल-नल योजना को निशाने पर लियाभाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि राज्य में नल-जल योजना फेल है

पटना: भाजपा बिहार की नीतीश सरकार को उसकी ही योजनाओं के मुद्दे पर घेरने की तैयारी में जुट गई है। भाजपा इसकी शुरुआत नल-जल योजना में घोटाले के आरोप से करने की तैयारी में जुटी है। इसके लिए भाजपा 30 मई से 30 जून तक कई कार्यक्रम करने जा रही है। इन कार्यक्रमों के जरिए कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया जाएगा। इसके साथ जनता के बीच केन्द्र की योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी हो। 27 मई से भाजपा बिहार सरकार की योजनाओं में हो रही गड़बड़ियों को लेकर भी जनता के बीच जाएगी।

बताया जाता है कि भाजपा ने नीतीश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना जल-नल योजना को निशाने पर लिया है। इसको लेकर लोजपा (रा) के चिराग पासवान ने भी कई बार सवाल उठाया है। चिराग इस योजना में लगातार घोटाले का आरोप लगाते रहे हैं। 

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि एक तो काफी गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी में राज्य के कई हिस्सों में जल संकट से लोग परेशान हैं। राज्य में नल-जल योजना फेल है। कहीं नल गायब, तो कहीं पाइप सही नहीं है। इसको लेकर भाजपा भभुआ से लेकर बांका तक के पहाड़ी इलाकों में धरना देगी। साथ ही लोगों को बताएगी कि इस योजना में किस तरह से पैसे की बर्बादी हुई? 

उन्होंने कहा कि सरकार को राज्य की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। सरकार बस अपनी कुर्सी बचाने और सत्ता का सुख लेने में लगी है। उन्होंने कहा कि लोगों को पीने के पानी नहीं मिल रहा है। नल जल योजना सिर्फ दिखावा के लिए है। सरकार सिर्फ ढोल पीट रही है। केंद्र सरकार पैसा देने को तैयार है, लेकिन सरकार लेने को तैयार नहीं। जनता समस्याएं झेल रही, लेकिन सरकार को इनसे मतलब नहीं है। 

प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि पंचायती राज में मुखिया को जो अधिकार दिए गए हैं, उन अधिकारों का हनन बिहार सरकार कर रही है। पंचायत भवन के निर्माण का काम मुखिया के जिम्मे था, लेकिन उसे वापस ले लिया गया। स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना सौर ऊर्जा से संबंधित थी। वह भी वापस ले ली गई है। 

उन्होंने कहा, मुखिया संघ की ओर से जगह-जगह धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं। भाजपा मुखिया संघ के साथ है। भाजपा निचले स्तर के जनप्रतिनिधियों के साथ है। हमारा मानना है कि नीचे तक सत्ता का विकेन्द्रीयकरण होना चाहिए।

Web Title: BJP will attack Nitish Kumar on the issue of his own schemes, issue of Nal-Jal scheme will rock

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे