दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियों को परिभाषित करने वाले विधेयक का भाजपा ने स्वागत किया

By भाषा | Updated: March 16, 2021 00:20 IST2021-03-16T00:20:10+5:302021-03-16T00:20:10+5:30

BJP welcomed the bill defining the powers of Lieutenant Governor of Delhi | दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियों को परिभाषित करने वाले विधेयक का भाजपा ने स्वागत किया

दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियों को परिभाषित करने वाले विधेयक का भाजपा ने स्वागत किया

नयी दिल्ली, 15 मार्च दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने लोकसभा में सोमवार को पेश किए गए दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन संशोधन विधेयक 2021 का स्वागत किया जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल की कुछ भूमिका और अधिकारों को परिभाषित करने का प्रस्ताव किया गया है। इसका विरोध करने वाली आम आदमी पार्टी की उन्होंने निंदा की।

गुप्ता ने कहा कि विधेयक के पारित होने के बाद भी चुनी गई सरकार के पास 75 फीसदी प्रशासनिक शक्तियां होंगी।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधेयक की आलोचना करते हुए कहा कि उपराज्यपाल की कुछ भूमिका और शक्तियों को परिभाषित करने वाला केंद्र सरकार का विधेयक संवैधानिक रूप से ‘खतरनाक’ है।

उन्होंने साथ में भाजपा पर ‘पिछले दरवाजे’ से राष्ट्रीय राजधानी पर शासन करने की कोशिश का आरोप लगाया।

गुप्ता ने कहा कि यह विधेयक उच्चतम न्यायालय के फरवरी 2019 के आदेश के अनुरूप है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP welcomed the bill defining the powers of Lieutenant Governor of Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे