भाजपा ने ओबीसी आरक्षण का मुद्दा हल होने तक स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: December 8, 2021 16:57 IST2021-12-08T16:57:36+5:302021-12-08T16:57:36+5:30

BJP urges not to hold local body elections till the issue of OBC reservation is resolved | भाजपा ने ओबीसी आरक्षण का मुद्दा हल होने तक स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने का आग्रह किया

भाजपा ने ओबीसी आरक्षण का मुद्दा हल होने तक स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने का आग्रह किया

मुंबई, आठ दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आशीष शेलार ने बुधवार को महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग से 21 दिसंबर को होने वाले स्थानीय निकायों के चुनावों पर आगे नहीं बढ़ने का आग्रह किया और कहा कि चुनाव कराना अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के साथ अन्याय होगा।

शेलार का आग्रह उच्चतम न्यायालय द्वारा उन सीटों पर इन चुनावों पर रोक लगाने की पृष्ठभूमि में आया है जहां ओबीसी के लिए 27 फीसदी तक आरक्षण दिया जाना है।

महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयुक्त यू पी एस मदान ने मंगलवार को घोषणा की थी कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के आलोक में ओबीसी के लिए आरक्षित सीटों को छोड़कर जिला परिषदों, पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों के चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे।

चुनाव आयोग के इस फैसले की विभिन्न राजनीतिक दलों ने आलोचना की है।

उच्चतम न्यायालय ने ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत तक आरक्षण वाली सीटों पर चुनाव कराने पर रोक लगाते हुए यह भी स्पष्ट कर दिया था कि अन्य सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया जारी रहेगी।

महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक और पूर्व मंत्री शेलार ने बुधवार को राज्य चुनाव आयुक्त को चुनाव पर रोक लगाने के लिए एक लिखित अनुरोध सौंपा।

उन्होंने कहा, “कुछ सीटों पर (स्थानीय निकायों में) चुनाव नहीं होने जा रहा है क्योंकि ओबीसी के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। कुछ सीटों को छोड़कर बाकी सीटों पर चुनाव कराना ओबीसी समुदाय के साथ अन्याय होगा। इसलिए हमने आयुक्त से अनुरोध किया कि जब तक इस मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता तब तक चुनाव स्थगित कर दें।”

एमवीए सरकार ने ऐलान किया था कि वह शीर्ष अदालत में एक हलफनामा दायर कर अनुरोध करेगा कि या तो 21 दिसंबर को स्थानीय निकायों की सभी सीटों पर चुनाव की अनुमति दी जाए या इसे पूरी तरह से स्थगित कर दिया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP urges not to hold local body elections till the issue of OBC reservation is resolved

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे