मोदी की पांच नवंबर को केदारनाथ यात्रा के दौरान भाजपा सांस्कृतिक पुनर्जागरण कार्यक्रम आयोजित करेगी

By भाषा | Updated: November 3, 2021 23:14 IST2021-11-03T23:14:10+5:302021-11-03T23:14:10+5:30

BJP to organize cultural renaissance program during Modi's visit to Kedarnath on November 5 | मोदी की पांच नवंबर को केदारनाथ यात्रा के दौरान भाजपा सांस्कृतिक पुनर्जागरण कार्यक्रम आयोजित करेगी

मोदी की पांच नवंबर को केदारनाथ यात्रा के दौरान भाजपा सांस्कृतिक पुनर्जागरण कार्यक्रम आयोजित करेगी

नयी दिल्ली, तीन नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पांच नवंबर को सांस्कृतिक पुनर्जागरण के लिए देशभर में भव्य कार्यक्रमों की योजना बनायी है, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर में पूजा करेंगे और आदि शंकराचार्य की समाधिस्थल का अनावरण करेंगे। यह जानकारी पार्टी महासचिव तरुण चुघ ने दी।

चुघ ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, आदि शंकराचार्य की एक प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे, जिन्हें हिंदू धर्म को पुनर्जीवित करने का श्रेय दिया जाता है।

चुघ ने एक बयान में कहा कि मोदी की केदारनाथ की ऐतिहासिक यात्रा के मद्देनजर, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने देशभर में भव्य सांस्कृतिक पुनर्जागरण कार्यक्रमों की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों से चार धाम, 12 ज्योतिर्लिंग और 87 प्रमुख मंदिर में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ये कार्यक्रम देश की सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखने और देश के सभी लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री की केदारनाथ यात्रा देश की आध्यात्मिक चेतना को नया आयाम देगी।’’

उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में श्रद्धेय संत, आध्यात्मिक गुरु, केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख नड्डा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

पार्टी नेता ने कहा कि केदारनाथ में मोदी के 'ऐतिहासिक कार्यक्रम' को देखने की व्यवस्था देश भर के विभिन्न शिव मंदिरों में की गई है।

उल्लेखनीय है कि 2013 में उत्तराखंड आयी भीषण बाढ़ के दौरान आदि शंकराचार्य की समाधि क्षतिग्रस्त हो गई थी और अब इसका पुनर्निर्माण किया गया है।

यह कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश और अन्य तीन राज्यों के साथ-साथ उत्तराखंड में भी अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP to organize cultural renaissance program during Modi's visit to Kedarnath on November 5

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे