दिल्ली चुनाव के लिए ‘लोकतांत्रिक तरीके’ से होगा टिकटों का बंटवाराः मनोज तिवारी

By भाषा | Published: December 29, 2019 02:53 PM2019-12-29T14:53:23+5:302019-12-29T14:53:23+5:30

तिवारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “भाजपा के टिकट बंटवारे की प्रक्रिया पूरी तरह लोकतांत्रिक होगी और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी।”

BJP Tickets will be distributed in a 'democratic way' for Delhi elections: Manoj Tiwari | दिल्ली चुनाव के लिए ‘लोकतांत्रिक तरीके’ से होगा टिकटों का बंटवाराः मनोज तिवारी

दिल्ली चुनाव के लिए ‘लोकतांत्रिक तरीके’ से होगा टिकटों का बंटवाराः मनोज तिवारी

Highlightsपार्टी का केंद्रीय नेतृत्व आगामी चुनावों के लिए संभावित प्रत्याशियों के नाम चुनने के लिए तीन सर्वेक्षण करा रही है।टिकट बंटवारे की प्रक्रिया लोकतांत्रिक होगी, लेकिन साथ ही प्रत्याशियों के जीतने की संभावना पर जोर भी दिया जाएगा।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए टिकट बंटवारे को लेकर “पूरी तरह लोकतांत्रिक” प्रक्रिया अपना रही है और सभी पात्र नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को टिकट के लिए आवेदन करने की अनुमति होगी। उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि टिकट बंटवारे में प्रत्याशी के जीतने की संभावना मुख्य कसौटी होगी। तिवारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “भाजपा के टिकट बंटवारे की प्रक्रिया पूरी तरह लोकतांत्रिक होगी और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी।”

इससे पहले ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि पार्टी इस बार उन नेताओं को टिकट नहीं देने पर विचार कर सकती है जो 2013 और 2015 के विधानसभा चुनावों में हार गए थे। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव की तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी। विधानसभा चुनाव, 2015 में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को 67 सीटें, जबकि भाजपा को महज तीन सीट मिली थी।

तिवारी ने कहा, “टिकट बंटवारे की प्रक्रिया लोकतांत्रिक होगी, लेकिन साथ ही प्रत्याशियों के जीतने की संभावना पर जोर भी दिया जाएगा। इसके अलावा लोकप्रियता और साफ छवि को भी ध्यान में रखा जाएगा।” तिवारी ने कहा, “टिकट चाहने वालों की सूची लंबी है लेकिन जिन्हें किसी निर्वाचन क्षेत्र में पसंद किया जाता है और जिनका ट्रैक रिकॉर्ड साफ है, वे स्वाभाविक रूप से पहली पसंद होंगे।”

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व आगामी चुनावों के लिए संभावित प्रत्याशियों के नाम चुनने के लिए तीन सर्वेक्षण करा रही है।

Web Title: BJP Tickets will be distributed in a 'democratic way' for Delhi elections: Manoj Tiwari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे