भाजपा ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- बिहार में मुख्यमंत्री कौन? नीतीश, तेजस्वी या सुपरपावर लालू प्रसाद

By एस पी सिन्हा | Updated: February 17, 2023 16:35 IST2023-02-17T16:35:55+5:302023-02-17T16:35:55+5:30

विधान परिष्द में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में जिस तरह से मुख्यमंत्री अपने सारे फैसले लेने के लिए तेजस्वी की तरफ देख रहे हैं, उसके बाद यह बताना मुश्किल है कि मुख्यमंत्री कौन है? नीतीश, तेजस्वी या सुपरपावर लालू प्रसाद?

BJP taunted Nitish Kumar, said- Who is the Chief Minister in Bihar? Nitish, Tejashwi or Superpower Lalu Prasad | भाजपा ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- बिहार में मुख्यमंत्री कौन? नीतीश, तेजस्वी या सुपरपावर लालू प्रसाद

भाजपा ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- बिहार में मुख्यमंत्री कौन? नीतीश, तेजस्वी या सुपरपावर लालू प्रसाद

Highlightsचौधरी ने साफ कहा कि लालू प्रसाद यादव या उनकी नीति के खिलाफ जो बिहार में बोलेगा उसके लिए भाजपा का दरवाजा हमेशा खुला हैउन्होंने कहा- नीतीश कुमार को जनता पर इतना ही भरोसा है तो मैं कहता हूं आज चुनाव पर चलिए और विधानसभा को भंग कीजियेबोले- जनता के बीच में चलिए, जनता पूरा हिसाब कर देगी, जमानत जब्त कराने का काम करेगी

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भाजपा ने एक बार फिर से हमला बोला है। विधान परिष्द में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में जिस तरह से मुख्यमंत्री अपने सारे फैसले लेने के लिए तेजस्वी की तरफ देख रहे हैं, उसके बाद यह बताना मुश्किल है कि मुख्यमंत्री कौन है? नीतीश, तेजस्वी या सुपरपावर लालू प्रसाद? उन्होंने कहा कि वैसे यह वही लालू प्रसाद हैं, जिनके लिए जदयू वाले कैदी नंबर तक बता चुके थे। सम्राट चौधरी ने साफ कहा कि लालू प्रसाद यादव या उनकी नीति के खिलाफ जो बिहार में बोलेगा उसके लिए भाजपा का दरवाजा हमेशा खुला है। 

सम्राट चौधरी ने एक बार फिर से नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी की संभावनाओं को खारिज करते हुए साफ कहा कि उनके लिए बिहार भाजपा सहित केंद्रीय नेतृत्व ने भी अपने सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। बिहार की मौजूदा स्थिति को लेकर नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि अब उनसे कोई काम नहीं हो रहा है। उम्र हो गई है। ऐसे में अब उन्हें आराम करने की जरुरत है। उनके लिए भाजपा अपने खर्चे पर कुटिया बनाकर देगी। 

सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार की नीतीश सरकार बार-बार यह कहती रही है कि वह युवाओं को रोजगार देगी। लेकिन सच्चाई यह कि इस सरकार में नई नौकरी की जगह जो पद पहले से सृजित हैं, उसे ही खत्म कर दिया गया है। यहां 6776 इंजीनियरों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए, लेकिन फिर उनका नोटिफिकेशन ही रद्द कर दिया गया। इसी तरह बीएसएससी के तहत 13329 पदों पर नियुक्ति की जानी थी, लेकिन सिर्फ 11 हजार की नियुक्ति की गई। यहां भी दो हजार पद समाप्त कर दिए गए। 

जब सम्राट चौधरी से सवाल किया गया कि राजद के लोग कह रहे है लालू यादव काफी हैं, भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि लालू यादव बहुत बार लड़ चुके हैं भाजपा से, राजद के नेता से पूछियेगा वो खुद मुख्यमंत्री भाजपा के सहयता से बने थे। लालू यादव की उत्पत्ति भाजपा के कृपा से हुई है तो उनको क्या बोलने का अधिकार है। नीतीश कुमार को जनता पर इतना ही भरोसा है तो मैं कहता हूं आज चुनाव पर चलिए और विधानसभा को भंग कीजिये। जनता के बीच में चलिए, जनता पूरा हिसाब कर देगी, जमानत जब्त कराने का काम करेगी। वही कांग्रेस में हिंदू राष्ट्र बनाने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि ये धार्मिक गुरुओं के द्वारा बात उठी है उनका अपना कार्य है। सरकार अपना काम कर रही है। भाजपा इस देश को आगे बढ़ने में, विकास के कार्यों में लगी है, जो धार्मिक गुरु कह रहे है वो उनका काम है।

Web Title: BJP taunted Nitish Kumar, said- Who is the Chief Minister in Bihar? Nitish, Tejashwi or Superpower Lalu Prasad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे