बीजेपी ने राहुल गांधी पर दिल्ली के मेहरौली में 5 एकड़ का 'इंदिरा फार्महाउस' होने का आरोप लगाया

By विकास कुमार | Updated: March 24, 2019 13:37 IST2019-03-24T13:35:24+5:302019-03-24T13:37:32+5:30

बीजेपी ने सवाल पूछा कि एक फ़र्ज़ी कंपनी जिसने 'NSEL Scam' किया उसको राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी ने अपना फार्म हाउस किराए पर दिया.

BJP TARGETS RAHUL GANDHI AND PRIYANKA GANDHI ON CORRUPTION SACAM, SAMBIT PATRA IN PRESS CONFRENCE | बीजेपी ने राहुल गांधी पर दिल्ली के मेहरौली में 5 एकड़ का 'इंदिरा फार्महाउस' होने का आरोप लगाया

बीजेपी ने राहुल गांधी पर दिल्ली के मेहरौली में 5 एकड़ का 'इंदिरा फार्महाउस' होने का आरोप लगाया

Highlightsसंबित पात्रा ने बताया राहुल और प्रियंका ने यह फार्महाउस एफटीआईएल कंपनी को रेंट पर दिया.बीजेपी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी संपत्ति 2004 में 55 लाख थी तो फिर 2014 में 9 करोड़ कैसे हो गया.

बीजेपी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर एक बार फिर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी संपत्ति 2004 में 55 लाख थी तो फिर 2014 में 9 करोड़ कैसे हो गया. संबित पात्रा ने आगे कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नाम पर दिल्ली के मेहरौली में एक 5 एकड़ का फार्महाउस है जिसका नाम इंदिरा फार्महाउस है. 

संबित पात्रा ने बताया  राहुल और प्रियंका ने यह फार्महाउस एफटीआईएल  कंपनी को रेंट पर दिया जिससे मोटा मासिक किराया वसूला गया. बीजेपी के मुताबिक यह वही कंपनी है जिसके तार एनएसईएल घोटाले से जुड़े हुए हैं. 

संबित पात्रा ने आगे कहा कि इसी फार्महाउस को बाद में एक और कंपनी को दिया गया जिससे गांधी परिवार ने 3 करोड़ का मुनाफा कमाया. उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह परिवार कुछ भी नहीं करता है फिर भी अरबों-खरबों पैसे झरने लगते हैं. 



 

बीजेपी ने कहा, "एसोसिएट जर्नल लिमिटेड का गांधी परिवार के पास 150 करोड़ रुपये का बकाया 2011-12 में था जिसके कारण सोनिया गांधी और राहुल गांधी को 100 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स नोटिस मिला." 

बीजेपी ने सवाल पूछा कि एक फ़र्ज़ी कंपनी जिसने 'NSEL Scam' किया उसको राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी ने अपना फार्म हाउस किराए पर दिया.

Web Title: BJP TARGETS RAHUL GANDHI AND PRIYANKA GANDHI ON CORRUPTION SACAM, SAMBIT PATRA IN PRESS CONFRENCE

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे