भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के रुड़की से विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को पार्टी से 6 वर्षों के लिए बर्खास्त कर दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विधायक तीन पिस्तौल और एक रायफल के साथ फ़िल्मी गाने पर डांस करते हुए दिखे थे. उनके हाथ में शराब की ग्लास भी थी.
विधायक ने अपनी सफाई में कहा था कि नशे में होने के कारण उन्होंने गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया था और साथ ही गलत भाषा का इस्तेमाल करने के लिए खेद प्रकट किया था. प्रणव सिंह चैंपियन अक्सर विवादों में रहने वाले नेता हैं. उन्होंने एक बीजेपी विधायक को ही अखाड़े में पटकने की चुनौती दे दी थी.