पश्चिम बंगाल में एक और BJP कार्यकर्ता की हत्या, गरमाई राजनीति

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 2, 2018 09:41 AM2018-06-02T09:41:45+5:302018-06-02T10:19:26+5:30

पश्चिम बंगाल एक के बाद एक हत्याओं की खबरें सामने आ रही हैं। 1 जून को  बलरामपुर, पुरुलिया में बीजेपी कार्यकर्ता त्रिलोचन की हत्या कर दी गई थी।

bjp supporter dulal kumar missing since last night in purulia found hanging from a pole | पश्चिम बंगाल में एक और BJP कार्यकर्ता की हत्या, गरमाई राजनीति

पश्चिम बंगाल में एक और BJP कार्यकर्ता की हत्या, गरमाई राजनीति

कोलकाता : पश्चिम बंगाल एक के बाद एक हत्याओं की खबरें सामने आ रही हैं। 1 जून को  बलरामपुर, पुरुलिया में बीजेपी कार्यकर्ता त्रिलोचन की हत्या कर दी गई थी। अभी ये मामला शांत भी नहीं पाया था कि एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। खबर के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ता दुलाल महतो की हत्या का मामला सामने आया है।

दुलाल कुमार महतो 1 जून की शाम से घर से गायब हो गया था जिसके बाद पुलिस इसको अपहण करार दिया था। लेकिन देर शाम दुलाल की मोटर साइकिल कुछ लोगों को तलाब के पास मिली थी। ऐसे में अब पुलिस इस मामले की हत्या के तौर पर जांच में जुट गई है। वहीं, अब इस पर राजनीति भी गरमा गई है। बीजेपी ने इस हत्या के पीछे टीएमसी का हाथ बताया है।


खुद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले की पुष्टि करते हुए ट्विटर पर लिखा अभी बलरामपुर, पुरुलिया के त्रिलोचन की चिता की आग ठंडी भी नहीं  हुई... और वहीं के गांव में रहने वाले बीजेपी कार्यकर्ता दुलाल महतो का अभी अपहरण कर लिया गया, उसकी मोटर साइकिल तालाब के पास मिली है पुलिस को रिपोर्ट करने के बाद भी, अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है!'बीजेपी के आरोप लगाने के बाद टीएमसी ने भी कमर कस ली है। वहीं, टीएमसी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि महतो की हत्या पार्टी की अंदरूनी राजनीति के कारण हुई है।


इससे पहले भी एक कार्यकर्ता की हुई हत्या

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में बीजेपी के एक दलित कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। हत्या कर त्रिलोचन महतो के शव को पेड़ से लटका दिया गया था। घटना 30 मई के सुबह की है। त्रिलोचन महतो मात्र 20 साल का था। 

 त्रिलोचन महतो के कपड़ो पर साफ-साफ शब्दों में लिखा था, बीजेपी के लिए काम करने का यही अंजाम होगा। इसके अलावा शव के पास से एक लैटर भी मिला है।  जिसमें यह लिखा हुआ था, 'यह शख्स पिछले 18 सालों से बीजेपी के लिए काम कर रहा है, पंचायत वोट के बाद से ही आपको मारने की प्लानिंग चल रही थी लेकिन बार-बार बच जा रहे थे। अब आप मर चुके हो'। 

Web Title: bjp supporter dulal kumar missing since last night in purulia found hanging from a pole

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे