भाजपा ने दिल्ली के नगर निगम चुनाव से पहले झुग्गी सम्मान यात्रा शुरू की

By भाषा | Updated: October 15, 2021 20:46 IST2021-10-15T20:46:36+5:302021-10-15T20:46:36+5:30

BJP starts Jhuggi Samman Yatra ahead of Delhi Municipal Corporation elections | भाजपा ने दिल्ली के नगर निगम चुनाव से पहले झुग्गी सम्मान यात्रा शुरू की

भाजपा ने दिल्ली के नगर निगम चुनाव से पहले झुग्गी सम्मान यात्रा शुरू की

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर अगले साल होने वाले नगर निगम चुनाव से पहले भाजपा की दिल्ली इकाई ने झुग्गीवालों से संपर्क करने के प्रयास के तहत शुक्रवार को यहां कीर्तिनगर की एक ऐसी ही बस्ती से ‘झुग्गी सम्मान यात्रा’ शुरू की।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र की उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस के लिए 67 परिवारों का एवं सुकन्या योजना के तहत 77 परिवारों का पंजीकरण भी कराया।

अगले साल होने वाले निगम चुनाव से पहले भाजपा की प्रदेश इकाई द्वारा शुरू किया गया यह अभियान 33 विधानसभा क्षेत्रों में चलेगा और इसका समापन 29 नवंबर को होगा।

भाजपा उपाध्यक्ष एवं पार्टी के दिल्ली मामलों के प्रभारी बैजयंत जय पांडा ने कहा कि पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के निर्धनतम व्यक्ति के प्रति कटिबद्ध हैं।

पांडा ने कीर्ति नगर के जवाहर कैंप में इस यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले जनसभा में कहा, ‘‘ हम इस अभियान के दौरान मोदी सरकार की योजनाओं और उनके लाभों को झुग्गियों में रहने वाले सबसे गरीबों तक ले जायेंगे। ’’

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि झुग्गियों में रहने वाले कार्यकर्ताओं एवं श्रमिकों ने शहर के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ उनके योगदान को स्वीकृति प्रदान करना एवं प्रशंसा करना ही इस झुग्गी सम्मान यात्रा का मकसद है। यहां रहने वाले लोग दिल्ली की फैक्टरियों और व्यापार को चलाते हैं, जबकि महिलाएं न केवल अपने घर को संभालती हैं, बल्कि वे घरेलू सहायिका के तौर पर लाखों मध्यवर्गीय कामकाजी महिलाओं की मदद भी करती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP starts Jhuggi Samman Yatra ahead of Delhi Municipal Corporation elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे