Loksbha Election 2024: 370 सीट जीतने और संगठन को मजबूत बनाने के मोदी मंत्र बीजेपी ने काम किया शुरु

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: February 12, 2024 07:43 PM2024-02-12T19:43:58+5:302024-02-12T19:48:58+5:30

आम चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी का मोदी मंत्र क्या है। जो दो तरह से BJP को मजबूती देगी। झाबुआ में मोदी ने ऐसा क्या कहा, जिस पर एमपी BJP ने आज से काम शुरू कर दिया, कांग्रेस को बड़े झटके देकर।

BJP started working on Modi's mantra of winning 370 seats and strengthening the organization. | Loksbha Election 2024: 370 सीट जीतने और संगठन को मजबूत बनाने के मोदी मंत्र बीजेपी ने काम किया शुरु

Loksbha Election 2024: 370 सीट जीतने और संगठन को मजबूत बनाने के मोदी मंत्र बीजेपी ने काम किया शुरु

Highlightsएमपी में मोदी मंत्र पर बीजेपी इकाई का अमल हुआ तेज,वोट प्रतिशत बढ़ाने का अभियानकांग्रेस छोड़ बीजेपी में आने वालों के लिए खोले पार्टी के दरवाजेंं

एमपी कांग्रेस के नेताओं ने थामा बीजेपी का हाथ

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को आज कई बड़े झटके लगे, कांग्रेस में लंबे समय तक जुड़े रहे सीनियर नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। विदिशा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश कटारे, टीकमगढ़ से पूर्व कांग्रेस विधायक दिनेश अहिरवार, कांग्रेस के नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी के बहनोई कैलाश द्विवेदी, तुलसी अनुरागी, आशीष द्विवेदी, अनिल दिक्षित जैसे कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी दफ्तर में भाजपा की सदस्यता ले ली।

झाबुआ में मोदी ने बताया था दोहरी रणनीति का मंत्र

 एक दिन पहले आदिवासी इलाके झाबुआ में पहुंचे पीएम मोदी ने बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 370 सीट जितने का मंत्र बताया था। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट जीतने के लिए पार्टी को कहा था कि पिछले तीन चुनाव के नतीजे में सबसे ज्यादा वोट मिलने का हिसाब निकाल लें, उसमें 370 वोट ज्यादा जोड़ दें। पिछले के वोटो से ज्यादा लाना है। हर मतदाता की सूची बनाएं।

 मोदी के इसी दोहरी रणनीति पर भाजपा ने आज से काम शुरू कर दिया। पीएम मोदी का यह मंत्र बीजेपी को दो तरह से मजबूती देने वाला है। एक तरफ 370 सीट जितने का मंत्र जिसमें मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट शामिल है। इसके अलावा भाजपा को मजबूती देने के लिए हर बूथ पर 370 ज्यादा वोट डलवाकर पार्टी को मजबूत बनाना है। 

वोट प्रतिशत के समझें गणित
 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 51 फीसदी वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा था। 

पार्टी को लगभग 48 फ़ीसदी वोट विधानसभा चुनाव में मिले।

 कांग्रेस को 40 फ़ीसदी वोट  हासिल हुए। कांग्रेस को सिर्फ 66 सीट ही हासिल हुई।

 लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश से 68 फीसदी वोट पाने का लक्ष्य रखा था।

 जबकि उसे 58 फीसदी वोट और  29 में से 28 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
 

 अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है ऐसे में मोदी मंत्र पर भाजपा ने काम करना शुरू कर दिया है पार्टी का बूथ लेवल पर खुद को मजबूत बना रही है वहीं कांग्रेस के असंतुष्टों को साथ लेकर कांग्रेस में भी सेंध लगाने में लगी है।
 

Web Title: BJP started working on Modi's mantra of winning 370 seats and strengthening the organization.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे