"राजनीतिक वंशवाद खत्म करने का बिल तो लाये भाजपा, सबसे पहले मैं वोट करूंगा", तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने तंजभरे लहजे में कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 7, 2023 08:57 AM2023-07-07T08:57:41+5:302023-07-07T09:04:36+5:30

ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर भाजपा राजनीति वंशवाद को समाप्त करने के लिए कोई बिल लेकर आती है तो वह पहले शख्स होंगे, जो उस बिल पर दस्तखत करेंगे।

"BJP should bring a bill to end political dynasty, I will vote first", Trinamool leader Abhishek Banerjee said in a tone of irony | "राजनीतिक वंशवाद खत्म करने का बिल तो लाये भाजपा, सबसे पहले मैं वोट करूंगा", तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने तंजभरे लहजे में कहा

"राजनीतिक वंशवाद खत्म करने का बिल तो लाये भाजपा, सबसे पहले मैं वोट करूंगा", तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने तंजभरे लहजे में कहा

Highlightsममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने राजनीतिक वंशवाद पर घेरा भाजपा कोकेंद्र की सत्ता में बैठी भाजपा जितना भी राजनीतिक वंशवाद की आलोचना करे, वो खुद इससे दूर नहीं हैभाजपा राजनीति वंशवाद समाप्त करने का बिल लाती है तो वह सबसे पहल उस पर दस्तखत करेंगे

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने राजनीतिक दलों में फलते-फूलते वंशवाद को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र की सत्ता में बैठी भाजपा जितना भी राजनीतिक वंशवाद की आलोचना करे लेकिन सच्चाई यह है कि वो इसे खत्म करने या दूर करने का प्रयास नहीं कर सकती है।

कोलकाता के डायमंड हार्बर से लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीते गुरुवार कहा कि अगर भाजपा राजनीति वंशवाद को समाप्त करने के लिए कोई बिल लेकर आती है तो वह पहले शख्स होंगे, जो उस बिल पर दस्तखत करेंगे। उन्होने कहा कि भाजपा इसके खिलाफ बिल तो लेकर आये, वो पहले ऐसे लोकसभा सदस्य होंगे, जो इसका खुलकर समर्थन करेंगे।

तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे ने कहा कि लेकिन ऐसा करने से पहले भाजपा को खुद के भीतर पनप रहे राजनीतिक वंशवाद को देखना होगी। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "भाजपा को वंशवाद की राजनीति को खत्म करने के लिए एक विधेयक लाने दीजिए, मैं इसके लिए वोट करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा।"

तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने इससे पहले भी भाजपा पर हमला करते हुए उसे कोरोना की तरह बताया था। पश्चिम बंगाल में चल रहे पंचायत के चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा आमने-सामने हैं, जिसके कारण दोनों के बीच जमकर सियासी संग्राम चल रहा है।

उसी का नतीजा है कि तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा को कोरोना वायरस तक की संज्ञा दे दी। इतना ही नहीं अभिषेक बनर्जी ने इस तंज के साथ इस बात का बी दावा किया कि कोरोना रूपी भाजपा के खिलाफ बचाव के लिए जनता के पास एकमात्र अस्त्र हैं ममता बनर्जी और वो भाजपा रूपी कोरोना के खिलाफ कोविशील्ड की तरह काम कर रही हैं।

अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर अन्यायपूर्ण और भेदभावपूर्ण नीतियां लागू करने का आरोप लगाते हुए बीते बुधवार को बर्धमान जिले के बैद्यपुर इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, था ''भाजपा शासन में जिस तरह से देश के लिए पदक जीतने वाले पहलवानों को मजबूर किया गया कि वो अपने पदक गंगा में डुबो दं, उससे साफ है कि अगर भाजपा दोबारा केंद्र की सत्ता में आती है तो लोगों को मजबूर होना पड़ेगा अपना भविष्य डुबोने के लिए।"

उन्होंने आगे कहा, "अब समय आ गया है कि भाजपा को सबक सिखाया जाना चाहिए। उसे किसी भी कीमत पर खारिज करना होगा क्योंकि भाजपा कोरोना वायरस की तरह है और अगर उस वायरस से बचना है तो लोगों के पास केवल तृणमूल और ममता बनर्जी ही एक वैक्सीन हैं।"

Web Title: "BJP should bring a bill to end political dynasty, I will vote first", Trinamool leader Abhishek Banerjee said in a tone of irony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे