"भाजपा को शर्म आनी चाहिए, आखिरी दम तक करती रही विधायकों को तोड़ने का प्रयास"

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 18, 2018 09:16 IST2018-12-18T09:16:54+5:302018-12-18T09:16:54+5:30

मध्यप्रदेश में कमलनाथ का शपथ ग्रहण हो चुका है। लेकिन इसके ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया था कि भाजपा आखिरी दम तक कांग्रेस सहित अन्य विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर रही है.

"BJP should be ashamed, attempts to break legislators till the last time" | "भाजपा को शर्म आनी चाहिए, आखिरी दम तक करती रही विधायकों को तोड़ने का प्रयास"

फाइल फोटो

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फिर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा आखिरी दम तक विधायकों को तोड़ने का प्रयास करती रही. वह बसपा, सपा, निर्दलीय प्रत्याशियों के अलावा कुछ कांग्रेस विधायकों से भी संपर्क कर रही है.

मध्यप्रदेश में कमलनाथ का शपथ ग्रहण हो चुका है। लेकिन इसके ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया था कि भाजपा आखिरी दम तक कांग्रेस सहित अन्य विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने प्रत्येक सीट पर 3 से 5 करोड़ रुपए तक खर्च किए हैं, अपनी ब्रांडिंग में 12 से 15 सौ करोड़ रुपये पानी का तरह बहा दिए. 15 साल तक भाजपासरकार में रही है उसके बाद भी इनका पेट नहीं भरा.

अब जब कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है, बावजूद इसके भाजपा जोड़-तोड़ में लगी हुई है और विधायकों से लगातार संपर्क किया जा रहा है. उनसे बोला जा रहा है कि जो चाहो वो ले लो, लेकिन भाजपा में शामिल हो जाओ. उन्होंने कहा कि भाजपा को शर्म आनी चाहिए और वो समझ ले ऐसा करने पर भी एक भी विधायक टूटने वाला नहीं है.

इसके साथ ही दिग्विजय ने कांग्रेस को फिर मौका देने पर जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि अब आगे की जवाबदारी और जिम्मेदारी कमलनाथ पर है, जो हमारा वचन पत्र है उसे निश्चित समय में पूरा करें.

आम आदमी नहीं चौकीदार लिखे शिवराज

दिग्विजय ने निर्वतमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज को अपने ट्विटर अकाउंट पर कामन मैन लिखने की बजाय चौकीदार लिखना चाहिए था. साथ ही उन्होंने कहा कि यह भी अजीब बात है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पद ग्रहण करने के बाद चौकीदार बनते हैं और शिवराज सिंह पद छोड़ने के बाद, मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि यह चौकीदार किस प्रकार के हैं.

Web Title: "BJP should be ashamed, attempts to break legislators till the last time"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे