लाइव न्यूज़ :

भाजपा ने किसानों के ट्रैक्टर परेड में अराजकता पैदा करने के लिए दीप सिद्धू को भेजा था : आप

By भाषा | Updated: January 27, 2021 22:39 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 27 जनवरी दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने बुधवार को आरोप लगाया कि गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड में ‘‘अराजकता’’ पैदा करने के लिये भाजपा ने अपने ‘‘पिट्ठू’’ दीप सिद्धू को भेजा था।

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति अमरीक सिंह मिकी, जो लाल किले पर मौजूद था और जिसने उकसावे वाले बयान के साथ फेसबुक पर अपनी तस्वीर साझा की, दरअसल वह आम आदमी पार्टी का नेता था।।

मंगलवार को आयोजित किसानों की ट्रैक्टर परेड का लक्ष्य कृषि कानूनों को वापस लेने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग करना था। दिल्ली पुलिस ने राजपथ पर समारोह समाप्त होने के बाद निर्धारित रास्ते से किसानों को परेड निकालने की अनुमति भी दी थी, लेकिन हजारों की संख्या में किसान समय से पहले विभिन्न सीमाओं पर लगे अवरोधकों को तोड़ते हुए दिल्ली में प्रवेश कर गए। कई जगह पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई और पुलिस को लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोलों का सहारा लेना पड़ा।

किसानों का एक समूह लाल किला भी पहुंच गया और वहां गुंबद पर तथा किले की प्राचीर के ध्वजारोहण स्तंभ पर धार्मिक झंडे लगा दिए। इस स्तंभ पर केवल राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाता है।

किसान यूनियनों के नेताओं ने ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा भड़काने के लिए पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया है।

भाजपा और सिद्धू के बीच संबंधों पर सवाल उठाते हुए संवाददाता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ अभिनेता की तथा-कथित तस्वीरें दिखायीं।

उन्होंने कहा, ‘‘किसानों की ट्रैक्टर परेड में अराजकता फैलाने के लिये भाजपा ने अपने पिट्ठू दीप सिद्धू को मौके पर भेजा था।’’

आप नेता ने कहा, ‘‘भाजपा के एजेंट और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह तथा दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता बेहद सुनियोजित तरीके से आम आदमी पार्टी को बदनाम कर रहे हैं ।’’

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आरोप लगाया, ‘‘2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अमरीक सिंह मिकी सांसद संजय सिंह के माध्यम से आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ था । विधानसभा चुनाव के दौरान उसने तिलक नगर में मुखरता से चुनाव प्रचार किया था और तब से वह पंजाब के आप सांसद भगवंत मान के भी करीब था ।’’

कपूर ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सांगठनिक गतिविधियों में अमरीक सिंह सक्रिय रहा है।

भाजपा के आरोपों के बारे में चड्ढा ने कहा, ‘‘ उस व्यक्ति का आम आदमी पार्टी के साथ कोई संबंध नहीं है। वह न तो पार्टी का सदस्य है और न ही पार्टी पदाधिकारी है।’’

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की यह मांग है कि दिल्ली पुलिस कल की हिंसा के पीछे के लोगों को तुरंत गिरफ्तार करे और किसान नेताओं को परेशान न करे।

आप नेता ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी का मानना है कि कल की हिंसा में किसान नेताओं का कोई हाथ नहीं है लेकिन भाजपा के ‘स्लीपर सेल’ के लोग इस घटना में शामिल हैं ।

सिद्धू उन प्रदर्शनकारियों में शामिल थे जिन्होंने लाल किले पर (धार्मिक) झंडा लगाया था।

देश में 2019 में हुये लोकसभा चुनाव के दौरान गुरदासपुर से सनी देओल के चुनाव लड़ने के दौरान अभिनेता सिद्धू उनके सहयोगी थे। दिसंबर 2020 में दीप सिद्धू के किसान आंदोलन से जुड़ने के बाद भाजपा सांसद सनी देओल ने दीप से दूरी बना ली थी ।

लाल किले पर झंडा लगाने को लेकर सभी ओर से आलोचना झेल रहे सिद्धू ने बचाव में कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज नहीं उतारा था और सिर्फ सांकेतिक प्रदर्शन के रूप में ‘निशान झंडा’ लगाया था।

‘निशान साहिब’ झंडा सिख धर्म का प्रतीक है और उसे सभी गुरुद्वारों पर लगा हुआ देखा जा सकता है।

मंगलवार की शाम फेसबुक पर डाले गए एक वीडियो में सिद्धू ने दावा किया कि यह सोच-समझ कर नहीं किया गया था और उसे कोई साम्प्रदायिक रंग नहीं देना चाहिए या कट्टरपंथ नहीं बताया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठMerry Christmas 2025 Wishes: अपनों को दें खुशियों की सौगात इन प्यारे मैसेज के साथ

पूजा पाठRashifal 25 December 2025: आज सातवें आसमान पर इन चार राशिवालों के सितारे, जानें कौनसी हैं वो लकी राशियां

पूजा पाठPanchang 25 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठसांता क्लॉज: लाल कोट में छिपा करुणा का अग्रदूत

भारतभारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयीः सौम्य स्वभाव से बन गए थे सर्वमान्य नेता

भारत अधिक खबरें

भारतदिसंबर आते ही सत्ता के गलियारों में सर्दी नहीं, बल्कि चिंता?, आखिर क्यों छुट्टी मांगने से घबराते हैं मोदी के मंत्री!

भारतसाल 2026 जनवरी माह में 1-2 नहीं बल्कि इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, आरबीआई ने जारी की पूरी लिस्ट

भारतकुलदीप सिंह सेंगर को जमानत, उन्नाव बलात्कार पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, कांग्रेस नेता ने लिखा-क्या एक गैंगरेप पीड़िता के साथ ऐसा व्यवहार उचित है?

भारतनगर निकाय चुनावः नगर पंचायत और परिषद में 2431 सीट पर जीत?, 29 नगर निकाय, 2869 सीट पर बीजेपी की नजर, शिंदे और पवार को कम से कम सीट पर रणनीति?

भारतअटल जयंती पर सुशासन का भव्य संदेश, पंचकूला बना साक्षी, मुख्यमंत्री सैनी ने नए अंदाज में दी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि