अनंतनाग में आतंकवादियों ने भाजपा सरपंच और पत्नी की गोली मारकर हत्या की

By भाषा | Updated: August 9, 2021 17:14 IST2021-08-09T17:14:04+5:302021-08-09T17:14:04+5:30

BJP sarpanch and wife shot dead by terrorists in Anantnag | अनंतनाग में आतंकवादियों ने भाजपा सरपंच और पत्नी की गोली मारकर हत्या की

अनंतनाग में आतंकवादियों ने भाजपा सरपंच और पत्नी की गोली मारकर हत्या की

श्रीनगर, नौ अगस्त जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े एक सरपंच और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में सरपंच और भाजपा किसान मोर्चा की कुलगाम जिला इकाई के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार तथा उनकी पत्नी पर गोलियां बरसाईं ।

अधिकारी ने बताया कि दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

कुलगाम के रेडवानी के निवासी डार भाजपा से संबद्ध सरपंच थे। उन्होंने पिछले साल जिला विकास परिषद् का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गए थे ।

डार इस समय अनंतनाग में किराये के मकान में रह रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP sarpanch and wife shot dead by terrorists in Anantnag

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे