लाइव न्यूज़ :

भाजपा ने कहा- 'एकनाथ शिंदे ही सीएम रहेंगे, बदलाव की कोई योजना नहीं है', अजित पवार के 'मुख्यमंत्री' वाले बयान से शिंदे खेमे में मची थी खलबली

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 6, 2023 08:37 IST

भाजपा ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के बदलाव की अटकलों को खारिज करते हुए साफ किया है कि मुख्यमंत्री की गद्दी पर एकनाथ शिंदे की मौजूदगी शिवसेना, भाजपा और एनसीपी गठबंधन वाली सरकार के लिए बेहद आवश्यक है।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के बदलाव की अटकलों को किया खारिज भाजपा ने कहा कि मुख्यमंत्री की गद्दी पर शिंदे की मौजूदगी गठबंधन सरकार के लिए आवश्यकभाजपा फड़नवीस, शिंदे और पवार की "तिकड़ी" बनकर आने वाला लोकसभा चुनाव लड़ेगी

मुंबई: महाराष्ट्र की सत्ता में हुए बड़े बदलाव और अजित पवार के साथ एनसीपी के विधायकों के शिंदे-फड़नवीस सरकार में शामिल होने के बाद सियासी गलियारों में लग रहे मुख्यमंत्री के बदलाव की अटकलों पर भाजपा ने साफ कर दिया है कि मौजूदा स्थिति में इस तरह का कोई विचार नहीं है और मुख्यमंत्री की गद्दी पर एकनाथ शिंदे की मौजूदगी शिवसेना, भाजपा और एनसीपी गठबंधन वाली इस सरकार के लिए बेहद आवश्यक है।

दरअसल बीते रविवार को बदले घटनाक्रम में जिस तरह से एनसीपी नेता अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार की इच्छा के विरूद्ध जाकर राजभवन में डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, उसके बाद से सियासी गलियारों में हलचल थी कि सरकार में अजित पवार के एनसीपी गुट के शामिल होने के बाद एकनाथ शिंदे की सीएम पद से विदाई हो सकती है लेकिन बीते बुधवार को भाजपा नेताओं ने साफ किया कि फिलहाल एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे और पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव सहित अन्य चुनाव फड़नवीस, शिंदे और पवार की "तिकड़ी" बनकर लड़ेगी।

समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक भाजपा सूत्रों का कहना है कि भाजपा का निशाना महाविकास अघाड़ी है, जिसमें एनसीपी (शरद पवार), कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) का गठबंधन भाजपा के खिलाफ दम ठोंक रहा है। भाजपा अघाड़ी को शिंदे, फड़नवीस और पवार के जरिये सियासी चोट देने के प्रयास में करना चाहती है और 2024 का लोकसभा और विधानसभा चुनाव इसी तिकड़ी के बल पर लड़ना चाहती है।

इस मामले में पेंच तब फंस गया, जब डिप्टी सीएम अजित पवार ने बुधवार को यह कह दिया कि वह भी किसी दिन मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। इसके बाद से उठे सियासी बवंडर पर भाजपा सूत्र ने कहा, "जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सीएम बनना चाहते हैं तो भला वो और क्या कह सकते हैं।”

महाराष्ट्र भाजपा का एक धड़ा अजित पवार के सरकार में शामिल होने और एनसीपी तोड़न से खुश है क्योंकि उसे उम्मीद है कि अजित पवार अपने चाचा शरद पवार के मजबूत मराठा वोटबैंक में सेंधमारी करेंगे, जिसका सीधा फायदा भाजपा को मिलेगा। वैसे भाजपा के पास मराठा नेता के तौर पर राधाकृष्ण विखे पाटिल हैं, जो साल 2019 में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे। लेकिन पाटिल पार्टी के लिए मराठा वोटों की सेंधमारी करने में नाकामयाब रहे और भाजपा की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे।

वहीं अब अजित पवार के भाजपा खेमे में आने से पार्टी को उम्मीद है कि वो शरद पवार के मराठा वोटों पर मजबूत पकड़ को ढीला करने का प्रयास करेंगे और इसका सीधा लाभ भाजपा को 2024 के आम चुनाव में होगा। 

टॅग्स :एकनाथ शिंदेअजित पवारदेवेंद्र फड़नवीसBJPशिव सेनाशरद पवारSharad Pawar
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट