दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता पर की गई गोपाल राय की टिप्पणी पर भाजपा ने किया पलटवार

By भाषा | Published: November 5, 2021 07:29 PM2021-11-05T19:29:20+5:302021-11-05T19:29:20+5:30

BJP retaliates on Gopal Rai's remarks on Delhi's poor air quality | दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता पर की गई गोपाल राय की टिप्पणी पर भाजपा ने किया पलटवार

दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता पर की गई गोपाल राय की टिप्पणी पर भाजपा ने किया पलटवार

नयी दिल्ली, पांच नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की उस टिप्पणी पर शुक्रवार को पलटवार किया, जिसमें उन्होंने प्रतिबंध के बावजूद दिवाली के मौके पर लोगों द्वारा पटाखे जलाने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था।

भाजपा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार वायु प्रदूषण को काबू करने में नाकाम रही है।

भाजपा के आईटी विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि राय दिल्ली में ''खतरनाक'' वायु गुणवत्ता की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अच्छा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

मालवीय ने ट्वीट किया, '' पटाखे जलाये जाने से पहले ही दिल्ली का एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका था। अन्यथा सुझाव दे रहे लोग अरविंद केजरीवाल को अच्छा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं, जिन्होंने दिल्ली वालों को पटाखे जलाने से रोकने के लिए एक द्वेषपूर्ण अभियान चलाया था।''

भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आरोप लगाया कि गोपाल राय की सोच मुगल शासक औरंगजेब से प्रभावित है और कहा कि दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण को काबू करने में पूरी तरह विफल रही है।

कपूर ने आरोप लगाया, '' दिल्ली सरकार वायु और जल प्रदूषण को काबू करने में पूरी तरह विफल रही है, इसलिए जिम्मेदारी से बचने के लिए असली औरंगजेबी तरीके से गोपाल राय वायु प्रदूषण के लिए दिवाली पर पटाखे जलाने और यमुना जी के जल प्रदूषण के लिए यमुना घाटों पर छठ पूजा को जिम्मेदार ठहराने का प्रयास कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP retaliates on Gopal Rai's remarks on Delhi's poor air quality

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे