पैगंबर मोहम्मद साहब पर नुपुर शर्मा के कथित विवादास्पद बयान से पार्टी ने किया किनारा, कहा- भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है

By रुस्तम राणा | Published: June 5, 2022 02:59 PM2022-06-05T14:59:15+5:302022-06-05T15:13:20+5:30

नुपुर शर्मा के कथित विवादास्पद बयान को लेकर पार्टी ने कहा कि बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है।

BJP respects all religions says Party over Nupur Sharma's alleged comments against Prophet Mohammed | पैगंबर मोहम्मद साहब पर नुपुर शर्मा के कथित विवादास्पद बयान से पार्टी ने किया किनारा, कहा- भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है

पैगंबर मोहम्मद साहब पर नुपुर शर्मा के कथित विवादास्पद बयान से पार्टी ने किया किनारा, कहा- भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है

Highlightsपार्टी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के कथित विवादास्पद बयान को लेकर पार्टी ने जारी की प्रेस रिलीजबीजेपी ने कहा- पार्टी किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती हैपार्टी ऐसी विचारधारा का प्रचार नहीं करती जो किसी धर्म का अपमान करती हो: बीजेपी

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर दिए गए कथित विवादास्पद बयान पर पार्टी ने अपना बयान जारी किया है। रविवार को पार्टी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता के बयान से किनारा करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। भाजपा किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है।

बीजेपी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में यह कहा गया है कि भारत के हजारों वर्षों के इतिहास में प्रत्येक धर्म फला-फूला है। बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करती है। पार्टी किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है और किसी भी विचारधारा के सख्त खिलाफ है, जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान करती है। बीजेपी ऐसे किसी विचारधारा का प्रचार नहीं करती है।

प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी की ओर से आगे कहा गया है कि भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को अपनी पसंद के धर्म के अभ्यास का अधिकार देता है। भारत अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है,  हम भारत को एक महान देश बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जहां सभी समान हैं और हर कोई सम्मान के साथ रहता है, जहां सभी भारत की एकता और अखंडता के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां सभी विकास और विकास के फल का आनंद लेते हैं।" पार्टी की यह प्रेस रिलीज बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के द्वारा जारी की गई है। 

ज्ञानवापी मुद्दे पर एक समाचार चैनल पर बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कथित अपमान जनक टिप्पणी की थी। इसको लेकर उनके खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। साथ ही उन्हें जान से मारने की भी धमकियां भी मिली हैं। उनकी इस टिप्पणी पर कानपुर में जुमे की नमाज के बाद दो समुदायों के बीच बवाल भी देखने को मिला।   

Web Title: BJP respects all religions says Party over Nupur Sharma's alleged comments against Prophet Mohammed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे