CBI मामले में राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया जवाब

By जनार्दन पाण्डेय | Published: October 25, 2018 08:16 PM2018-10-25T20:16:36+5:302018-10-25T20:16:36+5:30

इसी के आधार पर प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी की राजनीति पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने यह भी कहा, लगता है चिदंबरम पर हुई कार्रवाई से कांग्रेस बौखला गई है।

BJP replies rahul gandhi over cbi and rafale deal connection | CBI मामले में राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया जवाब

फाइल फोटो

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में मचे तूफान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को नया मोड़ दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राफेल विमानों के सौदे को लेकर हुई गड़बड़ी की सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा द्वारा जांच शुरू किए जाने की आशंका में रात दो बजे कार्रवाई की। इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित कार्यालय में प्रेस कॉफ्रेंस कर जवाब दिया है।

बीजेपी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "जिन्होंने सीबीआई का महा दुरुपयोग किया अपने विरोधियों को धमकाने के लिए और सारे सबूत मिटाने के लिए वो कांग्रेस आज उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहा है।"

उन्होंने कहा कि इतनी बचकानी राजनीति पहले कभी नहीं हुई। प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनसे ज्यादा जनता परिपक्व है। वह मामले को समझती है। असल में वे उस सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें राहुल गांधी ने सीधे तौर पर सीबीआई निदेशक पर पीएम मोदी द्वारा की गई कार्रवाई को राफेल से जोड़ दिया था।

राहुल गांधी से जब एक पत्रकार ने पूछा कि आपको कैसे पता कि सीबीआई निदेशक ओलोक वर्मा को केवल इसलिए हटा दिया गया क्योंकि वे राफेल मामले की जांच करने वाले थे? तो उनका जवाब था, जैसे सबको पता चला।

इसके बाद सीबीआई ने इस बात से इंकार भी कर दिया था कि राफेल विमान पर कोई जांच शुरू होने वाली थी या हुई ‌थी।

इसी के आधार पर प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी की राजनीति पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने यह भी कहा, लगता है चिदंबरम पर हुई कार्रवाई से कांग्रेस बौखला गई है।


इससे पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीबीआई के निदेशक पर की गई कार्रवाई को कठघरे में खड़े करते हुए संविधान का अपमान का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि यह पीएम मोदी के अधिकार क्षेत्र में नहीं था।

Web Title: BJP replies rahul gandhi over cbi and rafale deal connection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे