भाजपा ने अगले विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग दोहराई

By भाषा | Updated: December 16, 2020 21:43 IST2020-12-16T21:43:45+5:302020-12-16T21:43:45+5:30

BJP reiterates the demand for President's rule in West Bengal before the next assembly elections | भाजपा ने अगले विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग दोहराई

भाजपा ने अगले विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग दोहराई

इंदौर (मध्यप्रदेश), 16 दिसंबर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमले के हफ्ते भर बाद पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को एक बार फिर मांग की कि तृणमूल कांग्रेस शासित सूबे में स्वतंत्र और निष्पक्ष विधानसभा चुनावों के लिए राष्ट्रपति शासन लगाया जाना बेहद जरूरी है।

पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव संभावित हैं। इन चुनावों में विपक्षी भाजपा के सामने ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का गढ़ भेदने की चुनौती है।

विजयवर्गीय, भाजपा संगठन में पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी महासचिव हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "अगर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में रहते अगले विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया शुरू होती है, तो ये चुनाव आतंक के साये में होंगे और लोग निर्भीक होकर वोट नहीं डाल सकेंगे।"

उन्होंने कहा, "इन हालात में हमारी पहली मांग है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। अगर वहां राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया जाता है, तो निर्वाचन आयोग इस बात की जिम्मेदारी ले कि अगले विधानसभा चुनावों में लोग भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।"

विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि अगर पश्चिम बंगाल पुलिस और राज्य सरकार के अन्य कर्मचारी निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा होंगे, तो वहां स्वतंत्र और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव नहीं हो सकेंगे। इसलिये इन चुनावों में केंद्रीय बलों और केंद्र सरकार के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल में भाजपा की राजनीतिक पकड़ मजबूत होने से तृणमूल कांग्रेस की जमीन खिसक गई है। इससे कुंठा का शिकार सत्तारूढ़ दल राज्य में अपना आतंक फैलाना चाहता है।"

भाजपा महासचिव ने पश्चिम बंगाल में नड्डा के काफिले पर हमले का जिक्र करने के साथ कहा, "इस राज्य में पिछले आठ दिनों के दौरान हमारे पांच कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। वहां हर रोज चार-पांच स्थानों पर हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं।"

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कथित कार्यकर्ताओं ने नड्डा के काफिले पर 10 दिसंबर को उस समय हमला किया, जब वह भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने डायमंड हार्बर जा रहे थे। इसमें विजयवर्गीय सहित पार्टी के कई नेता घायल हो गए थे।

इस घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भाजपा के 64 वर्षीय महासचिव की वीआईपी सुरक्षा में वृद्धि करते हुए उन्हें पश्चिम बंगाल दौरे में बुलेटप्रूफ कार मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP reiterates the demand for President's rule in West Bengal before the next assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे